Medininagar (Palamu): मेदिनीनगर के नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय से क्षेत्रीय निदेशालय पटना द्वारा 5 स्वयंसेवकों का चयन किया गया है. सभी पांचों स्वयंसेवक रविवार को परेड चयन शिविर मे भाग लेने के लिए पटना रवाना हो गये. टीम के साथ दलनायक के रूप में नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह भी गये.
इस टीम में मजदूर किसान महाविधालय पांकी से विक्रांत कुमार, एके सिंह डिग्री कॉलेज जपला से शक्तिनाथ ठाकुर, संत जेवियर कॉलेज महुआटांड़ से अंकित पौल कुसमा और योध सिंह नामधारी कॉलेज से अर्चना कुमारी और अनुष्का कुमारी शामिल हैं. बता दें कि राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सेंट्रल जोन से गणतंत्र दिवस परेड के लिए स्वयंसेवकों के चयन के लिए 15 नवंबर से 24 नवंबर 2021 तक बीआईटी पटना मे पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर 2021 का आयोजन किया जा रहा है. इसमें झारखंड के अतिरिक्त बिहार, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड के स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- सुहागरात पर बयान देकर विवादों में फंसी कन्नड़ एक्ट्रेस रचिता राम, फिल्मों से बैन करने की उठी मांग
पूरी टीम को ट्रैक सूट दिया
इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक डा विभेश कुमार चौबे ने पूरी टीम को विश्वविद्यालय की ओर से ट्रैक सूट और जूता प्रदान किया. पलामू एनएसएस के नोडल डा दिलीप कुमार राम और दलनायक राजेश सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा और बारीकियों से स्वयंसेवकों को अवगत कराया. कुलपति, प्रतिकुलपति और कुलसचिव ने पूरी टीम को शुभकामना प्रेषित किया. इस अवसर पर महिला कॉलेज की कार्यक्रम पदाधिकारी सीमा कुमारी भी मौजूद थीं.
[wpse_comments_template]