Ranjit Kumar Medininagar (Palamu): निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 12वीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस (NVD) पर जागरुकता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को जिले के उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह ने राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के मद्देनजर मेदिनीनगर के संत मरियम उच्च विद्यालय, मिशन बालिका उच्च विद्यालय एवं विमला पांडे मेमोरियल ज्ञान निकेतन विद्यालय में बच्चों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जागरुकता अभियान चलाया. उप निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता जागरुकता प्रतियोगिता के तहत पांच श्रेणियों क्विज कंटेस्ट, वीडियो मेकिंग, पोस्टर डिजाइनिंग, सांग व स्लोगन कंटेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सभी आयु वर्ग के व्यक्ति भाग ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता से संबंधित विवरणी भारत निर्वाचन आयोग, नयी दिल्ली के वेबसाइट ecisveep.nic.in/contest और voterawarenesscontest.in पर भी देखा जा सकता है. इसे भी पढ़ें- कर्नाटक">https://lagatar.in/tension-after-bajrang-dal-workers-murder-in-karnatakas-shivamogga/">कर्नाटक
के शिवमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के बाद तनाव कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आयोग द्वारा निर्धारित थीम "मेरा मत मेरा भविष्य-एक वोट की शक्ति" के आधार पर अपनी प्रविष्टियां दिनांक 15 मार्च 2022 तक voter-contest@eci.gov.in पर मेल कर सकते हैं. वहीं क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के वेबसाइट पर निबंधन कराना होगा. इस प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा. उन्होंने बच्चों को निर्वाचन तंत्र की प्रक्रिया, मतदान का महत्व और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के बारे में जागरूक किया. मौके पर संबंधित विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षक मौजूद थे. साथ ही निर्वाचन कार्यालय के शशि मोहन सिंह, राहुल रंजन, सुदेश्वर राम, कुमार सौरभ एवं प्रियंका कुमारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/pm-modi-said-digital-university-will-end-the-problem-of-lack-of-seats-in-colleges/">प्रधानमंत्री
मोदी ने कहा- डिजिटल यूनिवर्सिटी से कॉलेजों में सीट की कमी की समस्या खत्म हो जायेगी [wpse_comments_template]
मेदिनीनगर: NVD पर प्रतियोगिता को लेकर बच्चों को किया जा रहा जागरूक

Leave a Comment