ट्रैफिक प्रभारी ने कहा कि YJK द्वारा नेकी की दीवार बहुत ही सराहनीय काम है. इससे गरीबों को काफी मदद मिलेगी. इस प्रकार के कार्य में युवाओं को बढ़ चढ़कर शामिल होना चाहिए. केंद्र संचालक अनमोल दत्त दुबे ने कहा कि हर साल रेड़मा चौक पर नेकी की दीवार का संचालन होता है. इससे गरीबों को ठंड में काफी मदद मिलती है. केंद्र के जिला सचिव मंगल सिंह ने कहा कि लोगों के पास जो भी अच्छे कपड़े हैं, जिनका उपयोग वो अब नहीं करते हैं, वे लाकर नेकी की दीवार में पहुंचा दें. या उनसे संपर्क करें. इसे भी पढ़ें- ओमिक्रॉन">https://lagatar.in/omicron-alert-health-secretary-writes-to-states-suggests-imposition-of-night-curfew-strictness-in-rules/">ओमिक्रॉन
अलर्ट : हेल्थ सेक्रेटरी ने राज्यों को लिखा पत्र, नाइट कर्फ्यू लगाने, नियमों में सख्ती लाने का दिया सुझाव
संगठन सामाजिक कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है
कहा कि वाईजेके के कार्यकर्ता इन कपड़ों को जरूरतमंदों तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे. संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता सिंपल गुप्ता ने कहा कि संगठन लगातार सामाजिक कार्य करता आ रहा है. साथ ही सामाजिक कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है. मौके पर व्यवसायी अजय शुक्ला, विजय गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, गुड्डू खान, कासिम अंसारी, बृजेश गुप्ता, मोनू दुबे, केंद्र के कोषाध्यक्ष संजय कुमार, जिला सचिव राकेश कुमार, कुंदन प्रजापति, वाईजेके एसएफ के प्रमंडलीय अध्यक्ष प्रिंस सिंह, जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह और जिला सचिव विकाश यादव समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- शीतकालीन">https://lagatar.in/winter-session-ends-lok-sabha-rajya-sabha-adjourned-indefinitely-modi-government-passed-all-bills-related-to-the-ordinance/">शीतकालीनसत्र का समापन, लोकसभा, राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, मोदी सरकार ने अध्यादेश से जुड़े सभी बिल पारित कराये [wpse_comments_template]

Leave a Comment