Search

मेदिनीनगर: जर्जर है जलमीनार, लोगों ने जिला प्रशासन से की हटाने की मांग

Medininagar (Palamu): मेदिनीनगर का साहित्य समाज चौक स्थित जल मीनार कभी गुलजार था. अब अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. कभी इस जल मीनार से सैकड़ों घरों में पानी की सप्लाई होती थी. अब पूरी तरह से बंद है. बंद हुए एक दशक से अधिक समय हो गए हैं. इस पर किसी अधिकारी का ध्यान नहीं है. जो स्थिति है उसमें जलमीनार कभी भी जमींदोज हो सकता है. इसमें लोगों की जान भी जा सकती है. जलमीनार की स्थिति जर्जर है. जलमीनार से सटे राजकीयकृत ब्राह्मण उच्च विद्यालय भी है. यदि जलमीनार गिरती है तो इलाके में बड़ी दुर्घटना हो सकती है. आसपास के लोग भी डरे सहमे हैं. यदि जलमीनार गिरा तो उन्हें नुकसान हो सकता है. इस संबंध में पेयजल स्वच्छता विभाग के कर्मी छोटेलाल गुप्ता ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्ड  में पानी सप्लाई के लिए पाइपलाइन बिछाने एवं साहित्य समाज चौक ब्राह्मण विद्यालय के पास नया पानी टंकी बनाने के लिए कार्य योजना तैयार कर लिया गया था. इसके लिए जलमीनार के पास कर्मियों के क्वार्टर को खाली करा दिया गया था. फेज टू कार्य अधर में लटक जाने के कारण कार्य पूरा नहीं कराया जा सका है. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-security-lapse-case-central-team-reached-punjab-for-investigation-next-hearing-will-be-held-in-supreme-court-on-monday/">पीएम

मोदी सुरक्षा चूक मामला :  केंद्रीय टीम जांच के लिए पहुंची पंजाब, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में होगी अगली सुनवाई          

जलमीनार के पास जलजमाव 

उन्होंने बताया कि सत्तर के दशक में इस जलमीनर का निर्माण हुआ था. अब काफी जर्जर हो गया है. वह कभी भी गिर सकता है. लोगों ने बताया कि पानी टंकी ब्राह्मण विद्यालय एवं जिला केंद्रीय पुस्तकालय के पास है. इसके गिरने से कई लोग चपेट में आ सकते हैं. इलाके के लोग जिला प्रशासन से कई बार इस जलमीनार को हटाने की मांग कर चुके हैं. पर  अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. लापरवाही बरत रहे हैं. आज जलमीनार की हालात ऐसी है कि आसपास भारी मात्रा में जलजमाव है. देखने से ऐसा प्रतीत होता है मानो वह पानी में समाया हुआ है. कब गिर जाएगा कहा नहीं जा सकता है. इसे भी पढ़ें- सिद्धू">https://lagatar.in/sidhus-attack-on-the-center-people-were-not-in-the-rally-so-modi-was-masquerading-as/">सिद्धू

का केंद्र पर हमला, रैली में नहीं थे लोग, इसलिए स्वांग रच रहे मोदी          
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp