Medininagar: मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के कान्दू मोहल्ला काली मंदिर के पास अपराधियों ने श्याम सुंदर साव नामक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने उसे तीन गोली मारी. एक गोली सीने में जबकि दूसरी गोली पेट में लगी. गंभीर स्थिति में उसे इलाज के लिए एमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गयी. श्याम सुंदर सब्जी लेकर घर जा रहा था कि इसी दौरान गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गयी. इस बाबत सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि गोली मारने वालों की पहचान कर ली गयी है. तीन दिन पहले आरोपियो के साथ श्याम सुंदर साव की बहस हुई थी. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
इसे भी पढ़ें-हेमंत सोरेन ने पढ़ने के लिए किताबें मांगी, कल्पना सोरेन जाएंगी देने