Search

मेदिनीनगर: सड़क हादसे में घायल युवक की मौत

Medininagar (Palamu): चैनपुर थाना क्षेत्र में बीती रात सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मंगलवार को मौत हो गयी. चैनपुर के शाहपुर किला के पास सोमवार की आधी रात को सड़क दुर्घटना में गढवा जिले के राजमुनी सिह जख्मी हो गये थे. स्थानीय लोगों की मदद से एमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. चैनपुर थाना पुलिस की मौजूदगी में आज मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. इसे भी पढ़ें-   पीएम">https://lagatar.in/congresss-conspiracy-to-lapse-in-pms-security-punjab-government-should-apologise-yogi/">पीएम

की सुरक्षा में चूक कांग्रेस की साजिश,  माफी मांगे पंजाब सरकार : योगी        

अज्ञात वाहन के विरुद्ध मामला दर्ज

मृतक के दादा गौना सिह ने अज्ञात वाहन के विरुद्ध चैनपुर थाने में मामला दर्ज कराया है. गौना सिंह ने बताया कि राजमणि गांव के ही कुछ लडको के साथ शाहपुर भाड़े के मकान में रहकर पढ़ाई करता था. सोमवार की रात गांव के ही धनंजय सिंह एवं प्रदीप सिंह को बाइक से रेलवे स्टेशन पहुंचाकर लौट रहा था. इसी क्रम में शाहपुर किला के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह घायल हो गया. पुलिस ने उसे एमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराने के बाद फोन से सूचना दी. लेकिन जब तक अस्पताल पहुंचते तब तक उसकी मौत हो गयी. चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा दिए गए पर आवेदन पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. इसे भी पढ़ें- पटमदा:">https://lagatar.in/patmada-bjp-launched-a-signature-campaign-against-the-lapse-in-security-of-narendra-modi-condemning-the-congress-government/">पटमदा:

नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के विरोध में भाजपा ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, कांग्रेस सरकार की भर्त्‍सना    
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp