Search

रिम्स में भर्ती है टीबी से पीड़ित मीना देवी की बेटी, सरकार से लगायी मदद की गुहार

shruti prakash singh Ranchi : रामगढ़ स्थित कुजू निवासी मीना देवी आर्थिक तंगी के चलते अपनी बीमार बेटी का इलाज कराने में असमर्थ है. परिवार गरीब है. सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित है. इलाज के लिए पैसे नहीं हैं. उनकी 35 वर्षीय बेटी रीना देवी अभी रिम्स में इलाजरत है. रीना देवी टीबी रोग से पीड़ित है. कहीं से कोई मदद की आस नहीं है. ऐसे में लाचार मीना देवी ने अब सरकार से मदद की गुहार लगायी है. पीड़िता की मां का कहना है कि अभी तक उसे किसी तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ तक नहीं मिला है.

कहीं से कोई मदद करने वाला नहीं

महिला ने लगातार मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके पति का देहांत दो साल पहले हो चुका है. घर की स्थिति ठीक नहीं है. सरकार की ओर से न वृद्धा पेंशन मिल रही है, न ही अब तक राशन कार्ड बना है. एक बेटा है, जो अभी पढ़ाई कर रहा है. घर की स्थिति इतनी खराब है कि बेटी का इलाज कराने के लिए पैसे तक नहीं हैं. कहीं से कोई मदद करने वाला नहीं है.

ससुराल वालों ने भी छोड़ा साथ

महिला ने बताया कि उनकी बेटी रीना की शादी सिमडेगा में हुई है. दामाद किराना का दुकान चलाता है. उनकी बेटी को लगातार खून की उल्टी होती थी, जिसके बाद ससुराल वालों ने थोड़ा बहुत इलाज कराया. ठीक नहीं होने पर दामाद ने बेटी को मेरे यहां छोड़ दिया. हमने कई जगह प्राइवेट हॉस्पिटल में बेटी का इलाज कराया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. जिसके बाद इलाज के लिए बेटी को रिम्स में भर्ती किया है. इसे भी पढ़ें –पूजा">https://lagatar.in/mla-vinod-singhs-comment-on-pooja-singhal-episode-governments-have-been-protecting-corrupt-officers/">पूजा

सिंघल प्रकरण पर MLA विनोद सिंह की टिप्पणी- सरकारें बचाती रही है भ्रष्ट अफसरों को
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp