धनबाद : मीनाक्षी रानी गुड़िया जनता मजदूर संघ बाघमारा प्रमुख बन गई हैं. संघ में शामिल होने के बाद पूर्व विधायक संजीव सिंह की धर्मपत्नी रागिनी सिंह उनके आवास पर औपचारिक मुलाकात के लिए गई. बाघमारा प्रखण्ड की कई समस्याओं पर चर्चा हुई. प्रमुख ने कहा कि बाघमारा प्रखंड अंतर्गत गरीबों एवं विस्थापितों के हित में काम करना उनकी प्राथमिकता होगी. रागिनी सिंह ने कहा कि जिस तरह बाघमारा प्रमुख जनता मजदूर संघ पर आस्था दिखा कर शामिल हुई हैं, उसी तरह प्रखंड के मजदूरों के हक की लड़ाई में कदम से कदम मिलाने का कार्य करूंगी. इस अवसर पर केंद्रीय उपाध्यक्ष सह सदस्य केंद्रीय सलाहकार समिति गोपाल मिश्रा, गोविन्दपुर क्षेत्रीय अध्यक्ष मिंटू कुमार यादव, गोविन्दपुर क्षेत्रीय सचिव नन्द किशोर सिंह, गोविन्दपुर क्षेत्रीय सहायक सचिव राजेन्द्र सिंह, जगदीश कर्मकार, सुनील कुमार, राज बल्लभ चौहान, सुरेश यादव, धर्मेन्द्र रजक, संजय कुमार, लखन कुमार, प्रकाश कुमार, रवि हरि, उमेश चौहान, उत्तम हरि, संदीप महतो, बीरू राय, गुलाब बाउरी, दीपक कुमार, बबलू मिश्रा, छोटा बाबा, बुलबुल देवी, राखी देवी आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय">https://lagatar.in/national-legal-services-authority-is-giving-speedy-justice-judge/">राष्ट्रीय
विधिक सेवा प्राधिकार दे रहा त्वरित न्याय : जज [wpse_comments_template]
मीनाक्षी रानी गुड़िया हुई जनता मजदूर संघ की

Leave a Comment