Search

अखिलेश यादव व सीएम योगी से मिलीं मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी, हत्याकांड के आरोपी पुलिसकर्मी फरार, राजनीति चरम पर

 Kanpur :  प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी ने अपने परिजनों के साथ सीएम योगी से मुलाकात की.   जान लें कि कानपुर जिला प्रशासन  ने परिवार की मुलाकात सीएम से कराई,  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने वालों में मृतक मनीष की पत्नी मीनाक्षी,  बेटा अभिराज, पिता नंदकिशोर, भाई सौरभ, भांजे का दोस्त दुर्गेश बाजपेई, परिचित दीपक श्रीवास्तव, अधिवक्ता रंजीत सिंह और बहनोई रोहित गुप्ता शामिल थे. इसे भी पढ़ें : भारी">https://lagatar.in/property-dealer-manish-guptas-last-rites-performed-in-the-early-hours-of-today-amid-heavy-police-security-murder-case-against-6-police-personnel/">भारी

पुलिस सुरक्षा के बीच आज तड़के किया गया प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता का अंतिम संस्कार, 6 पुलिस कर्मियों पर हत्या का केस   

अखिलेश ने योगी सरकार से  2 करोड़ मुआवजा देने की मांग की 

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/yadav.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इससे पहले सपा अध्यक्ष व पूर्व सीएम  अखिलेश यादव ने डीलर मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी, पिता नंद किशोर और बहनों से बात की.  उनका ढांढस बंधाया और परिवार की मदद के लिए समाजवादी पार्टी की तरफ से 20 लाख रुपये का आर्थिक सहायता देने की बात कही.  कहा कि सपा परिवार के न्याय के लिए हर संभव प्रयास करेगी, कहा कि यह कानपुर की जनता की लड़ाई है और शहर का हर आम आदमी सपा के साथ है, अखिलेश ने योगी सरकार से मांग की कि परिवार को 2 करोड़ का मुआवजा दिया जाये. इसे भी पढ़ें : कैप्टन">https://lagatar.in/captain-amarinder-singh-meets-national-security-advisor-ajit-doval-discusses-in-political-circles/">कैप्टन

अमरिंदर सिंह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मिले, राजनीतिक हलकों में हलचल

 मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस वाले फरार हुए

कानपुर के प्रापर्टी डीलर मनीष गुप्ता की पुलिस पिटाई से मौत के मामले में इंस्पेक्टर सहित छह पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है. मुकदमा दर्ज होने की आशंका होने पर मंगलवार की दोपहर से ही पुलिसवाले फरार हो गये है.  बता दें कि इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिस कर्मी नामजद है.  बुधवार को नये इंस्पेक्टर की भी तैनाती कर दी गयी है.  खबर है कि क्राइम ब्रांच को केसट्रांसफर कर दिया गया है.

योगी ने सभी भ्रष्ट पुलिस अफसरों पर एक्शन करने को कहा 

कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर की गोरखपुर पुलिस की पिटाई से हुई मौत को लोकर सीएम योगी ने सभी भ्रष्ट पुलिस अफसरों पर एक्शन करने को कहा है. सीएम योगी ने कहा कि  हाल के दिनों में कतिपय पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के अवैध गतिविधियों में संलिप्त होने की शिकायतें मिली हैं. यह बर्दास्त नहीं किया जायेगा. सीएम ने कहा कि पुलिस विभाग में ऐसे लोगों के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए.  उन्होंने आला अधिकारियों से कहा है कि प्रमाण के साथ ऐसे लोगों को चिन्हित कर सूची उपलब्ध करायें.  सभी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही होगी. अति गंभीर अपराधों में लिप्त पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की बर्खास्तगी भी होगी. इसे भी पढ़ें :  CAG">https://lagatar.in/cag-report-after-formation-of-modi-government-at-the-centre-agencies-of-gujarat-got-350-percent-more-amount/">CAG

की रिपोर्ट :  केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद गुजरात की एजेंसियों को मिली 350 फीसदी ज्यादा राशि 
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp