इसे भी पढ़ें : यूपी">https://lagatar.in/up-elections-akhilesh-said-yogis-caste-rule-in-up-i-am-yadav-hence-the-allegation-of-yadavism/">यूपीMeet Youngest reporter from the #Kashmir">https://twitter.com/hashtag/Kashmir?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Kashmir
">https://t.co/4H6mYkiDiI">pic.twitter.com/4H6mYkiDiI
Valley. pic.twitter.com/4H6mYkiDiI
— Sajid Yousuf Shah (@TheSkandar) January">https://twitter.com/TheSkandar/status/1480202389831385088?ref_src=twsrc%5Etfw">January
9, 2022
चुनाव में राजपूत वाद-यादव वाद की इंट्री, अखिलेश ने कहा, यूपी में योगी की जाति का राज, मैं यादव हूं, इसलिए यादव वाद का आरोप
सड़क इतनी खराब है कि मेहमान भी नहीं आ सकते
वीडियो में नजर आ रहा है कि बच्ची शिकायत कर रही है कि सड़कों का बुरा हाल होने की वजह से उसके घर मेहमान नहीं आ पा रहे हैं. सड़क इतनी खराब है कि मेहमान भी नहीं आ सकते. लड़की ने अपने कैमरा पर्सन, जो वह उसकी मां है, को सड़कों के गड्ढों को दिखाने के लिए कहती है. जान लें कि कश्मीर घाटी में हाल ही में भारी बर्फबारी और बारिश हुई है. यह जानकारी देते हुए कि कैसे कीचड़ और बारिश ने स्थिति और भी खराब कर दी है, लड़की एक मोबाइल फोन पर शूट किये गये वीडियो में गड्ढों को दिखाते हुए सड़क पर आगे बढ़ रही है. इसे भी पढ़ें : चुनावी">https://lagatar.in/in-the-election-state-of-uttar-pradesh-punjab-employment-situation-is-bad-in-five-years-jobs-are-disappearing/">चुनावीराज्य उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा में पांच साल में रोजगार का हाल बेहाल, गायब हो रही है नौकरियां

Leave a Comment