Search

मिलिए बच्ची रिपोर्टर से, जिसके बारिश में सड़कों की दुर्दशा बताने वाले वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया  धमाल

  NewDelhi :  मिलिए उस बच्ची रिपोर्टर से जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,. बता दें कि कश्मीर की एक छोटी लड़की का दिल जीत लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.  वह रिपोर्टर  बन कर गलियों और उपनगरों की खराब स्थिति को दिखा रही है. इस छोटी बच्ची ने इंटरनेट पर एक अपनी रिपोर्टिंग से हंगामा मचा दिया है. उसकी रिपोर्टिंग की जमकर तारीफ हो रही हैं.  हालांकि गुलाबी जैकेट पहने लड़की, जिसका नाम और वह जगह जहां वह वीडियो शूट किया गया है, उसकी पुष्टि अभी नहीं की जा सकी है. इसे भी पढ़ें : यूपी">https://lagatar.in/up-elections-akhilesh-said-yogis-caste-rule-in-up-i-am-yadav-hence-the-allegation-of-yadavism/">यूपी

चुनाव में राजपूत वाद-यादव वाद की इंट्री, अखिलेश ने कहा, यूपी में योगी की जाति का राज,  मैं यादव हूं, इसलिए यादव वाद का आरोप  

सड़क इतनी खराब है कि मेहमान भी नहीं आ सकते

वीडियो में नजर आ रहा है कि बच्ची शिकायत कर रही है कि सड़कों का बुरा हाल होने की वजह से उसके घर मेहमान नहीं आ पा रहे हैं. सड़क इतनी खराब है कि मेहमान भी नहीं आ सकते. लड़की ने अपने कैमरा पर्सन, जो  वह उसकी मां है, को सड़कों के गड्ढों को दिखाने के लिए कहती है. जान लें कि कश्मीर घाटी में हाल ही में भारी बर्फबारी और बारिश हुई है. यह जानकारी देते हुए कि कैसे कीचड़ और बारिश ने स्थिति और भी खराब कर दी है, लड़की एक मोबाइल फोन पर शूट किये गये वीडियो में गड्ढों को दिखाते हुए सड़क पर आगे बढ़ रही है. इसे भी पढ़ें :  चुनावी">https://lagatar.in/in-the-election-state-of-uttar-pradesh-punjab-employment-situation-is-bad-in-five-years-jobs-are-disappearing/">चुनावी

राज्य उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा में पांच साल में रोजगार का हाल बेहाल, गायब हो रही है नौकरियां

लोग सड़कों पर कचरा फेंक रहे हैं और चिल्ला रहे हैं

बच्ची ने दिखाया कि कैसे लोग सड़कों पर कचरा फेंक रहे हैं और चिल्ला रहे हैं कि सब गंदा हो गया है. जान लें कि  छोटी रिपोर्टर दर्शकों से लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करने के लिए भी कह रही है. अगले वीडियो में उनसे मिलने का वादा करती है. वीडियो को कई ट्विटर यूजर्स ने शेयर किया है. वीडियो एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब घाटी के किसी बच्चे ने वीडियो संदेशों के जरिए अधिकारियों से अपील की है. पिछले साल, छह वर्षीय महिरू इरफान ने प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित 71-सेकंड के एक वीडियो में ऑनलाइन कक्षाओं की अवधि पर एक कैप की मांग की थी.  वीडियो को संज्ञान में  लेते हुए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने स्कूली शिक्षा विभाग को स्कूली छात्रों पर होमवर्क का बोझ कम करने को कहा था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp