के डूमरदगा बाल सुधार गृह में छापेमारी, आधा दर्जन मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद
सोखता बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है
अभियंता ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के प्रखंड समन्वयक व सोशल मोबलाइजर को स्वावलंबी गांव में ग्रामीणों को श्रमदान करते हुए साफ-सफाई, पार्य़ावरण सुरक्षा के लिए पौधारोपण करने, सोखता और सोख पीट बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. DC ने कहा कि ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए उन्हें स्वावलंबी गांव बनाने के लिए प्रेरित करें. गांव में लोक प्रेरक की नियुक्ति करते हुए आम सभा, संध्या चौपाल और रात्रि चौपाल करते हुए ग्रामीणों को जागरूक करें. स्वावलंबी गांव के काम को लेकर रजिस्टर तैयार करते हुए कार्यों का निस्पादन करें. मौके पर कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर, कनीय अभियंता, प्रखंड समन्वयक व सोशल मोबलाइजर मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- Russia">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-cabinet-committee-on-security-affairs-meeting-pm-modi-brainstormed-with-ministers-officers/">RussiaUkraine War : सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक, पीएम मोदी ने मंत्रियों-अधिकारियों संग मंथन किया [wpse_comments_template]

Leave a Comment