Ranchi : झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा और 27 मार्च तक चलेगा. बजट सत्र का सुचारू रूप से संचालन के लिए झारखंड पुलिस मुख्यालय में मंगलवार की शाम चार बजे पुलिस अधिकारियों की बैठक होगी. डीजीपी के आदेश पर आयोजित बैठक में आईजी अभियान, रांची जोनल आईजी, आईजी मुख्यालय, आईजी स्पेशल ब्रांच, रांची एसएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल होंगे.
3 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करेगी सरकार
गौरतलब है कि बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा और 27 मार्च तक चलेगा. 3 मार्च 2025 को राज्य सरकार विधानसभा के पटल पर वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करेगी. इस बार का बजट सत्र 20 दिनों का होगा. 20 दिनों में 9 दिन अवकाश रहेगा. पहले दिन 24 फरवरी 2025 को नए सदस्यों के शपथ ग्रहण के अलावा राज्यपाल का अभिभाषण और शोक प्रकाश कार्यक्रम है. सत्र के अंतिम दिन 27 मार्च को प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक और गैर सरकारी संकल्प लाये जायेंगे. इससे पहले 27 फरवरी को सरकार पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 का तीसरा अनुपूरक बजट सदन में लायेगी.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3