Ranchi : ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह की अध्यक्षता में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में गांवों की तरक्की से जुड़ी कई बड़ी योजनाओं पर चर्चा हुई. खासतौर पर मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, सुदृढ़ीकरण योजना और ग्राम सेतु योजना की प्रगति को लेकर गहराई से समीक्षा की गयी.
बैठक में JSLPS की सीईओ कंचन सिंह भी मौजूद रहीं. उन्होंने बताया कि किस तरह JSLPS गांव-गांव तक योजनाओं को पहुंचाने और महिलाओं के आजीविका समूहों को मजबूत करने का काम कर रहा है.
बैठक में यह बात साफ हुई कि गांवों में सड़क और पुल जैसी जरूरी सुविधाओं को जल्द से जल्द तैयार किया जायेगा, ताकि लोगों को आने-जाने में दिक्कत न हो और विकास का फायदा सीधा आम लोगों तक पहुंचे.
दीपिका पांडे सिंह ने अफसरों को निर्देश दिया कि सभी योजनाएं समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरी हों. उन्होंने कहा कि सरकार गांवों के विकास को लेकर पूरी तरह गंभीर है और इसके लिए हर जरूरी कदम उठाये जाएंगे.