Search

बेलगड़िया की दुकान में आगजनी पर कार्रवाई के लिए बैठक

Sindri : बीते सोमवार की देर रात आर्थिक रूप से कमजोर बेलगड़िया क्वार्टर नंबर 277 निवासी अजय कुमार के जनरल स्टोर में अज्ञात लोगों द्वारा आग लगा दिए जाने के मामले में बलियापुर पुलिस ने अब तक कार्रवाई नहीं की है. इस बात से नाराज दुकानदारों ने बेलगड़िया शिव मंदिर के निकट गणमान्य लोगों की उपस्थिति में बैठक की. दुकानदारों ने बलियापुर पुलिस पर शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि मंगलवार को लिखित शिकायत देने के बावजूद अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है.

  व्यवसायी सहित बेलगड़िया के लोग हैं भयभीत

प्रशासन से गंभीरता पूर्वक कार्रवाई करने की मांग करते हुए पलानी पंचायत की उप प्रधान, सीमा देवी ने कहा कि उपद्रवियों पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो आगे भी आपराधिक तत्वों द्वारा इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया जा सकता है. इस घटना के बाद से यहां के छोटे-मोटे व्यवसायी सहित गरीब तबके के लोग भयभीत हैं. लोगों को यहां बसा तो दिया गया है, लेकिन उनकी सुरक्षा सहित अन्य समस्याओं का समाधान नहीं है.

       मामले का अनुसंधान जारी : श्वेता कुमारी

बैठक के तीन चार घंटे बाद बलियापुर पुलिस ने बेलगड़िया पहुंच कर छानबीन की. थाना प्रभारी श्वेता कुमारी का कहना है कि आवेदन में सत्यता पाए जाने के बाद मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. बताते चलें कि बीते सोमवार की देर रात आगजनी के बाद बलियापुर थाने में भुक्तभोगी द्वारा लिखित शिकायत दी गई थी. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-mp-pashupatinath-singh-distributed-blankets-to-the-needy/">बोकारो

: सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने जरूरतमंदों में कंबल बांटे [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp