Ranchi : झारखंड हाइकोर्ट और जिला कोर्ट की सुरक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय में आज (मंगलवार) को समीक्षा बैठक होगी. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी. जिसमें सभी जोनल आईजी, रेंज के डीआईजी, जिला व रेल के एसएसपी और एसपी शामिल होंगे.
बता दें कि इससे पहले भी कोर्ट की सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक हो चुकी है. इस बैठक में जिले के एसएसपी और एसपी को निर्देश दिया गया था कि जब तक न्यायिक पदाधिकारी और कर्मचारी न्यायालय परिसर में मौजूद रहें, तब तक सभी सुरक्षाकर्मी उनकी सुरक्षा में तैनात रहना सुनिश्चित करें.
हाई कोर्ट में हो रहे आगंतुक निगरानी प्रणाली को अन्य जिलों में भी लागू करने के लिए जैप-आईटी के साथ समन्वय स्थापित किया जाए.
सभी न्यायालय परिसर के प्रवेश व निकास द्वार पर पदाधिकारी के साथ सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति करने और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए सभी न्यायालयों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने का भी आदेश दिया गया था.
इसके अलावा हाई कोर्ट परिसर की सुरक्षा का निरीक्षण व समीक्षा कर शेड, मोर्चा, चारदीवारी पर तार निर्माण और न्यायाधीशों के आवासीय परिसरों के प्रवेश व निकास द्वार पर मोर्चा का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया था.
साथ ही, सभी रेंज के डीआईजी को निर्देश दिया गया कि वे प्रत्येक माह न्यायालय परिसर का औचक निरीक्षण करें और हाई कोर्ट परिसर के आंतरिक क्षेत्रों में दोपहिया तथा चारपहिया वाहनों से नियमित गश्ती सुनिश्चित करें.