Search

खरसावां में समवर्ती सोशल ऑडिट के निष्पादन के लिए प्रखंड कार्यालय में हुई बैठक

Kharsawan : खरसावां प्रखंड सभागार में मनरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 और 2021-22 के समवर्ती सामाजिक अंकेक्षण के आरटीआर रिव्यू निष्पादन के लिए बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) गौतम कुमार ने खरसावां प्रखंड के तेलायडीह, जोरडीहा, दलायकेला, कृष्णापुर, बड़ाआमदा, जोजोडीह, बुरूडीह, सिमला, चिलकु, विटापुर, रिडिग, हरिभंजा और खरसावां पंचायतवार मनरेगा योजना की समीक्षा कर कई निर्देश दिए. गौतम कुमार ने कहा कि मनरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 और 2021-22 के समवर्ती सामाजिक अंकेक्षण के आरटीआर रिव्यू निष्पादन किया जाना है. खरसावां प्रखंड में मनरेगा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल 52 योजना हैं. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/palash-mart-opened-in-seraikela-herbal-and-chemical-free-ingredients-available/">सरायकेला

में खुला ‘पलाश मार्ट’, हर्बल व केमिकल रहित सामग्रियां उपलब्‍ध
साथ ही वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल 20 मनरेगा योजना सहित कुल 72 मनरेगा योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण होना है. इस दौरान मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, कम्प्यूटर सहायक, कम्प्यूटर ऑपरेटर और ग्राम रोजगार सेवक को समवर्ती सामाजिक अंकेक्षण के दौरान पाये गये मामलों के आइटीआर एवं इससे संबंधित साक्ष्य या दस्तावेज के साथ जिला ग्रामीण विकास अभिकरण पहुचने का निर्देश दिया है. इस बैठक में बीपीओ नरेश कुमार प्रमाणिक, लेखापाल बबलु महतो सहित सभी रोजगार सेवक उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp