Search

किकबॉक्सिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता को लेकर रांची में हुई बैठक

Ranchi : झारखंड अमाच्योर स्पोर्ट्स किकबॉक्सिंग संघ की बैठक मोरहाबादी स्थित विधायक मथुरा प्रसाद महतो के आवास में उनकी अध्यक्षता में हुई. अध्यक्ष बीसी ठाकुर ने बताया कि झारखंड किकबॉक्सिंग पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित करने जा रही है, जिसमें सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के 2200 खिलाड़ी एवं 300 टेक्निकल ऑफिशियल भाग लेंगे. उनके रहने-खाने का प्रबंध किया जा चुका है.

23 से 27 अगस्त तक हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में होगी प्रतियोगिता

विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने बताया कि राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता 23 अगस्त से 27 अगस्त तक हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में होगी. उद्घाटन समारोह 24 अगस्त को सुबह और समापन समारोह 27 अगस्त को शाम में होगा. खेल के दौरान विधानसभा के अध्यक्ष , विभिन्न विभागीय मंत्री, विधायक और अधिकारी मौजूद रहेंगे. मौके पर झारखंड किकबॉक्सिंग संघ के महासचिव बिपुल मिश्र, संयुक्त सचिव प्रदीप प्रमाणिक, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रवीण कुमार, राज सांचू रजवार, रंजीत रॉय, स्वपन मरांडी, जसपाल सिंह, जुनाश लिंडा, भीम कुमार, अभिनव कुमार, अभिनय सिन्हा एवम अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – खेल">https://lagatar.in/sports-director-dr-sarojini-lakda-took-blessings-from-her-guru-arif-imam/">खेल

निदेशक डॉ सरोजनी लकड़ा ने अपने गुरु आरिफ इमाम से लिया आशीर्वाद
[wpse_comments_template

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp