23 से 27 अगस्त तक हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में होगी प्रतियोगिता
विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने बताया कि राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता 23 अगस्त से 27 अगस्त तक हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में होगी. उद्घाटन समारोह 24 अगस्त को सुबह और समापन समारोह 27 अगस्त को शाम में होगा. खेल के दौरान विधानसभा के अध्यक्ष , विभिन्न विभागीय मंत्री, विधायक और अधिकारी मौजूद रहेंगे. मौके पर झारखंड किकबॉक्सिंग संघ के महासचिव बिपुल मिश्र, संयुक्त सचिव प्रदीप प्रमाणिक, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रवीण कुमार, राज सांचू रजवार, रंजीत रॉय, स्वपन मरांडी, जसपाल सिंह, जुनाश लिंडा, भीम कुमार, अभिनव कुमार, अभिनय सिन्हा एवम अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – खेल">https://lagatar.in/sports-director-dr-sarojini-lakda-took-blessings-from-her-guru-arif-imam/">खेलनिदेशक डॉ सरोजनी लकड़ा ने अपने गुरु आरिफ इमाम से लिया आशीर्वाद [wpse_comments_template
Leave a Comment