Search

रांची में संभावित उद्यमिता कार्यक्रम को लेकर विकास भवन सभागार में बैठक

Ranchi :  उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर आज विकास भवन सभागार में एक दिवसीय संभावित उद्यमिता कार्यक्रम पर बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता डीआरडीए निदेशक सुदर्शन मुर्मू ने की. बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए गैर-कृषि क्षेत्र में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) के तहत 100 संभावित उद्यमियों की पहचान को लेकर रणनीति तैयार की गयी. इच्छुक आवेदकों के लिए जल्द ही एनआईसी पोर्टल पर Google Form लिंक जारी किया जाएगा, जिसके माध्यम से वे आवेदन कर सकेंगे. मौजूदा उद्यमियों को अपने आवेदन में उस बैंक या संस्था का नाम देने को कहा गया है जिससे वे फिलहाल वित्तीय सहायता ले रहे हैं. बैठक में विभिन्न विभागों और संस्थाओं जैसे RBI, IHM, DIC, NABARD, CSR टाटा समूह, JSLPS, RUDSETI/RSETI आदि के प्रतिनिधि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/hearing-on-madhu-kodas-petition-cbi-asked-for-time-from-hc-for-debate/">

 मधु कोड़ा की याचिका पर सुनवाई, सीबीआई ने HC से बहस के लिए मांगा समय

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp