Search

कस्तूरबा व झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन पर हुई बैठक

Ranchi :  समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 से 9 तक नामांकन के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक में कस्तूरबा विद्यालय में कक्षा 6 में 950, कक्षा 7 में 34, कक्षा 8 में 65 और कक्षा 9 में 87 नामांकनों की स्वीकृति दी गई. वहीं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 में 250, कक्षा 7 में 17, कक्षा 8 में 4 और कक्षा 9 में 6 सीटों पर नामांकन निर्धारित किया गया. उपायुक्त ने बैठक के दौरान सभी विद्यालयों में सुरक्षा, पेयजल, शौचालय, रसोईघर और कक्षा कक्षों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इसके अलावा छात्रावासों में मेडिकल कैंप लगाने और ड्रॉपआउट (पढ़ाई छोड़ चुके) बच्चों की पहचान कर उन्हें पुनः स्कूल से जोड़ने पर विशेष ध्यान देने को कहा इस अवसर पर सांसद व विधायक प्रतिनिधि, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे
Follow us on WhatsApp