Search

रांची : अटल क्लिनिक के स्थल चयन को लेकर हुई बैठक

Ranchi : रांची नगर निगम में मंगलवार को सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी की अध्यक्षता में 15वें वित्त आयोग के तहत सरकार द्वारा शुरू की गयी अटल क्लिनिक योजना को लेकर बैठक हुई. इसमें नगर निगम अंतर्गत 6 स्थलों पर सरकारी भवनों में अटल क्लिनिक तथा 24 सरकारी भवनों में अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (U-HWC) के संचालन के निमित्त स्थल चिन्हित करने पर विचार किया गया. बताया गया कि इस योजना के तहत निगम क्षेत्र में वैसे स्थल जहां पूर्व से सरकारी भवन अवस्थित हैं एवं अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर संचालन के योग्य हो, उन्हें चिन्हित करते हुए नागरिकों को बेहतर उपचार के निमित्त अटल क्लिनिक एवं अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का संचालन किया जाना है. बैठक में नेशनल अर्बन हेल्थ मिशन (NUHM) के पदाधिकारीगण तथा रांची नगर निगम के नगर प्रबधंक तथा अन्य कर्मी उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें- बड़ा">https://lagatar.in/big-is-a-mess-50-feet-wide-river-has-become-a-10-feet-drain/">बड़ा

है गड़बड़झाला : 50 फीट चौड़ी नदी बन गयी 10 फीट का नाला
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp