Search

रांची में ट्रैफिक सुधार को लेकर नगर निगम में बैठक, अहम फैसलों पर लगी मुहर

Ranchi :  शहर में ट्रैफिक व्यवस्था कैसे बेहतर हो, इस पर विचार करने के लिए आज बुधवार को रांची नगर निगम कार्यालय में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नगर आयुक्त संदीप कुमार ने की. इसमें ट्रैफिक से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई और जरूरी निर्देश जारी किये गये. बैठक में कई फैसले किये गये.
  1. कचहरी से कांटाटोली तक सड़क पर पार्किंग बंद : इस रूट पर सड़क किनारे गाड़ियों की पार्किंग से जाम की स्थिति बन जाती है. इसलिए अब यहां सड़क पर पार्किंग नहीं की जा सकेगी. निगम वैकल्पिक पार्किंग स्थल की जानकारी देगा
  1. रिक्शा-ऑटो को मिलेगी तय जगह : रिक्शा और ऑटो चालकों को अब तय जगहो से ही सवारी लेनी और छोड़नी होगी. इससे ट्रैफिक में रुकावट नहीं आयेगी
  1. दुकानों के सामने पार्किंग पर रोक : दुकानदारों को दुकान के सामने गाड़ी खड़ी करने की अनुमति नहीं होगी. इसके लिए अभियान चलाया जाएगा.
  1. 31 पार्किंग स्थलों पर गाड़ी खड़ी करने की अपील : निगम ने शहर में 31 जगहों को वैध पार्किंग स्थल घोषित किया है. लोगों से अपील की ग/R है कि वे वहीं पर अपने वाहन खड़ा करें.
  1. गलत पार्किंग पर कार्रवाई : जो लोग तय नियमों का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
क्या बोले नगर आयुक्त : नगर आयुक्त ने लोगों से अपील की कि वे तय पार्किंग स्थलों पर ही वाहन लगाएं और ट्रैफिक नियमों का पालन करें ताकि शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे. इसे भी पढ़ें : एक्शन">https://lagatar.in/minister-deepak-birua-in-action-directed-all-cos-to-be-present-in-office-on-time/">एक्शन

में मंत्री दीपक बिरूआ, सभी सीओ को समय पर कार्यालय में रहने का निर्देश

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp