Ranchi: महिला दिवस के अवसर पर ऑल इंडिया पोस्टल/आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन, झारखंड की बैठक साधन कुमार सिंहा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. इस अवसर पर महिला दिवस की बधाई दी गई और महिलाओं के सशक्तिकरण पर विशेष बल दिया गया. बैठक मे पोस्टमैन के जनवरी 96 से बकाया भुगतान के लिए डाक निदेशक से एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र भेंट करने का निर्णय लिया गया.
महिलाओं की भागीदारी और सक्रियता पर चर्चा
बी बारा, हसीना तिग्गा और फूलमणि बिलोंग ने अपनी बात रखते हुए महिलाओं के सशक्तिकरण पर विशेष बल दिया और एसोसिएशन में महिलाओं की समुचित भागीदारी की बात उठाई. उन्होंने महिलाओं की सक्रियता पर चिंता भी व्यक्त की. बैठक में एम जेड खान, साधन कुमार सिंहा, एसपी मंडल, शमीम अख्तर, जेठू बड़ाइक, गणेश चंद्र डे आदि ने संबोधित किया.
केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में झारखंड का प्रतिनिधित्व
पूणे में 12 अप्रैल को केंद्रीय कार्यकारिणी की आहुत बैठक में झारखंड का प्रतिनिधित्व एम जेड खान, देव चरण साहू और शमीम अख्तर करेंगे.मौके पर काशी नाथ कश्यप, त्रिलोकी नाथ साहू, रमेश दुबे, एनके वर्मा, जयराम प्रसाद, मारखन महतो, गोपाल साहू, अमरनाथ मिश्र, जेठू बड़ाइक, इसहाक मिंज, गोपाल साहू, मो नौशाद, बलदेव साहू, दीपक वर्मा, त्रिपुरारी शरण, संजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – कैबिनेट बैठक में छंटनी को लेकर मार्को और मस्क में तीखी बहस, डोनाल्ड ट्रंप ने साधी चुप्पी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3