Ranchi : फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज व सहायक श्रम आयुक्त अविनाश कृष्णा की संयुक्त बैठक विभागीय कार्यालय में मंगलवार को हुई. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के निर्देशों के आलोक में सहायक श्रम आयुक्त ने आग्रह किया कि अपने संस्थान में कार्यरत सभी कर्मियों को मतदान के दिन 13 व 20 नवंबर को मतदान करने के लिए संवैधानिक अवकाश दें. उन कर्मियों में दैनिक मजदूर भी शामिल हैं, जो राज्य के पंजीकृत मतदाता हैं, उन्होंने कहा कि सभी पीएसयू, कारखानों, समेत अन्य प्रतिष्ठान/संस्थान में कार्यरत कर्मियों/श्रमिकों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करते हुए स्वयं भी मतदान में भाग लेने के साथ ही प्रतिष्ठान/संस्थान के परिसर में मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रम चलाते हुए सभी को मतदान के लिए प्रेरित करें.
चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान की प्रतिबद्धता जताई
सहायक श्रम आयुक्त ने चैंबर व अन्य सभी संगठनों से आग्रह किया कि मतदान दिवस के अगले दिन सभी कर्मियों/श्रमिकों के साथ सामूहिक सेल्फी लेकर सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपलोड करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के हैंडल को भी टैग करने का निर्देश सभी संबंधित संस्थानों को निर्गत करें.चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने झारखंड विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान की प्रतिबद्धता जताते हुए इस के लिये व्यापारी एवं उद्यमी समाज के बीच वृहद् स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने के लिए आश्वस्त किया.
एक भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे
उन्होंने इसके लिए राज्य अंतर्गत सभी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम व अन्य संस्थान में कार्यरत कामगारों को मतदान के लिए सुविधा देने की दृष्टि से नियोजकों, प्रबंधकों से आग्रह किया कि एक भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे, इसके लिए व्यापारी व उद्यमी बंधु मतदान के दिन अपने कर्मचारियों को उचित व्यवस्था दें.मौके पर चैंबर के सह सचिव नवजोत अलंग, सदस्य प्रमोद सारस्वत, संतोष अग्रवाल, राजीव चौधरी समेत अन्य संगठनों के पदधारी शामिल थे.