Ranchi: आर्च बिशप विंसेंट आइंद ने गरीबों के उत्थान और जेल में बंद निर्दोष लोगों की न्याय को लेकर ईसाई समुदाय के विभिन्न कमीशन के सदस्यों ने शुक्रवार को बैठक किया. यह बैठक पुरूलिया रोड स्थित सामाजिक विकास केंद्र में हुआ. बैठक में लोगों के हितों पर काम करने पर जोर दिया गया. इसके अलावा लोगों के जीवन को सामाजिक, आर्थिक, अध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप से आसान बनाने पर आह्वान किया गया. इसके साथ ही साथ दैनिक जीवन में उभरने वाली समस्या को समाधान करने के लिए एक दूसरे का साथ देने पर सहमति बनाई गई.
वहीं कमीशन में प्रवासी कमीशन, पर्यावरण कमीशन, प्रिजन मिनिस्टरी, धर्मविधि कमीशन, महिला कमीशन, फैमिली कमीशन व स्वास्थ्य कमीशन को शामिल किया गया. बैठक में फादर आनंद डेविड खलखो, फादर मनोज वेगातनम, प्रोविंशियल, फादर सेबेस्टियन तिर्की, फादर थिओदोर, टोप्पो, फादर प्रदीप कुमार तिर्की, फादर प्रफुल तिग्गा, फादर प्रसन्न तिर्की, फादर विंसेंट मिंज, फ़ादर वीरेंद्र खलखो, फादर असीम मिंज समेत अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – महाराष्ट्र : एकनाथ शिंदे अचानक अपने गांव रवाना, महायुति की बैठक टली, मुख्यमंत्री पर सस्पेंस बरकरार…