कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक में मेरा शुरुआती वक्तव्य —
कार्य समिति के सभी सदस्य साथी, आप सभी का स्वागत है। 1. सबसे पहले मैं प्रियंका गांधी जी को वायनाड से और रवींद्र वसंतराव चव्हाण को नांदेड़ से लोक सभा में विजयी होने पर बहुत बधाई देता हूं। राज्यों में कांग्रेस के विजयी… pic.twitter.com/KbXqc87Z9Q">https://t.co/KbXqc87Z9Q">pic.twitter.com/KbXqc87Z9Q
— Mallikarjun Kharge (@kharge) November">https://twitter.com/kharge/status/1862452061272776730?ref_src=twsrc%5Etfw">November
29, 2024
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक, महाराष्ट्र-हरियाणा में हार पर मंथन, खड़गे ने आंतरिक कलह और ईवीएम पर ठीकरा फोड़ा
NewDelhi : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज शुक्रवार को कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक में महाराष्ट्र और हरियाणा चुनावों में पार्टी के कमजोर प्रदर्शन पर मंथन किया. खड़गे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से स्थानीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया. साथ ही हार का दोष आंतरिक कलह और ईवीएम पर मढ़ा. इससे पहले बैठक में खड़गे प्रियंका गांधी को वायनाड से और रवींद्र वसंतराव चव्हाण को नांदेड़ से लोक सभा में विजयी होने पबधाई देता हूं.
Leave a Comment