हटिया विस्थापित परिवार समिति की प्रमुख मांगें
दोबारा उजाड़ने के प्रयास का विरोधः सरकार द्वारा सड़क चौड़ीकरण के नाम पर ग्रामीणों को दोबारा उजाड़ने के प्रयास का समिति ने कड़ा विरोध किया. कहा कि इस अन्यायपूर्ण कार्रवाई के खिलाफ 1 जून को संध्या 5 बजे आनी चौक मंदिर से रेलवे फ्लाईओवर तक मशाल जुलूस निकाला जाएगा. स्थानीय विस्थापितों को रोजगारः कोर कैपिटल क्षेत्र में स्थित विधानसभा, उच्च न्यायालय, आईआईएम, गेल इंडिया सहित अन्य सभी सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों में स्थानीय विस्थापित परिवारों को 100% रोजगार सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार सभी संस्थानों को आवश्यक निर्देश जारी करे. भूमि का समुचित मुआवजाः कोर कैपिटल क्षेत्र में अब तक जितनी भी भूमि का उपयोग सरकार द्वारा किया गया है, उसका मुआवजा वर्तमान बाजार दर पर रैयतों को यथाशीघ्र प्रदान किया जाये पंचायत क्षेत्रों में यथास्थिति बनी रहेः उत्तरी टुंडुल एवं दक्षिणी टुंडुल पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों को नगड़ी प्रखंड में ही बनाए रखने और उनमें नगर निगम क्षेत्र में शामिल न किये जाने की मांग. समिति की चेतावनीः यदि सरकार उपरोक्त सभी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए शीघ्र कोई ठोस समाधान नहीं करती है, तो ग्रामीण हटिया विस्थापित परिवार समितिके बैनर तले उग्र आंदोलन किया जायेगा.हटिया विस्थापित परिवार समिति की बैठक, मांगों को लेकर चर्चा की गयी

1 जून को संध्या 5 बजे आनी चौक मंदिर से रेलवे फ्लाईओवर तक मशाल जुलूस निकाला जाएगा. Ranchi : नयासराय कालू मैदान में रविवार को हटिया विस्थापित परिवार समिति की महत्वपूर्ण बैठक समिति के अध्यक्ष पंकज शाहदेव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में सैकड़ों विस्थापित ग्रामीण शामिल हुए. बैठक विस्थापन, रोजगार, मुआवजा तथा प्रशासनिक सीमांकन जैसे चार प्रमुख मुद्दों पर गहन चर्चा की गई. शंकर बैठा ने बैठक का संचालन किया. समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए सरकार से न्यायोचित मांगें पूरी करने की अपील की. बैठक को कलाम आज़ाद, महावीर मुंडा, फिरोज अंसारी, तरुण शाहदेव, जहाना परवीन, आशीष वर्मन, पंचू महतो, रंजीत बैठा, संजय महतो और अनवारूल हक आदि ने संबोधित किया. इस मौके पर बीजू महतो, किरण देवी, श्वेता गाड़ी, अर्जुन महतो, एजाज अंसारी, धीरज शाहदेव, पिंकी लिंडा, लकी तिर्की सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे
Leave a Comment