Search

हटिया हनुमान मंदिर रामनवमी पूजा समिति की बैठक, चंदन यादव को चुना गया अध्यक्ष

  • महिला दस्ता भी रामनवमी में होगा शामिल
Ranchi :  हटिया संकट मोचन हनुमान मंदिर रामनवमी पूजा समिति की वार्षिक बैठक बुधवार को रेलवे मार्केट स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में आयोजित की गयी. बैठक में रामनवमी महोत्सव को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में नई समिति का भी गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से चंदन यादव को अध्यक्ष चुना गया. वहीं नंदन यादव को मुख्य संरक्षक और संजू चौबे, इंदरजीत सिंह व मनीष सिंह को सह संरक्षक बनाया गया. बैठक का संचालन समिति के अध्यक्ष चंदन यादव ने किया. बैठक में समिति के मुख्य संरक्षक नंदन यादव, कैलाश यादव, हटिया रेलवे कॉलोनी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष अमर हरि और बिरसा चौक रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष संजू चौबे उपस्थित रहे.

रामनवमी में महिला दस्ता देगा योगदान

रामनवमी में महिला दस्ता भी योगदान देगा. इसमें डॉ. रजनी शर्मा, आरुषि वंदना, पी. कृतिका राव, रिंकी बेनर्जी, सुनीता, पल्लवी, सीता समेत सैकड़ों महिलाएं शामिल हैं

अखाड़ा समिति होंगे पुरस्कृत

समिति के अध्यक्ष चंदन यादव ने कहा कि 3 अप्रैल को स्थापना पूजा और सुंदरकांड पाठ होगा. इसके पश्चात प्रसाद वितरण किया जायेगा. 6 अप्रैल को शाम में मंदिर में सभी अखाड़ा समितियों का आगमन होगा. सभी अखाड़ा धारियों के बीच अस्त्र-शस्त्र प्रतियोगिता होगी. 7 अप्रैल को दोपहर 1 बजे से भव्य भंडारा और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. अखाड़ा समितियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा.

जानें नई समिति में किन्हें क्या बनाया गया :

  1. मुख्य संरक्षक :  नंदन यादव
  2. सह संरक्षक  :   संजू चौबे, इंदरजीत सिंह और मनीष सिंह
  3. अध्यक्ष  :  चंदन यादव
  4. कार्यकारी अध्यक्ष  : दीपक राम
  5. वरीय उपाध्यक्ष  : संतोष यादव, रजनीश सिंह, अरुण बाउरी, रितेश पासवान, सौरव सिंह, भोला यादव, सोमनाथ बाउरी, आर.ए. कुशवाहा, मुकुल प्रसाद, आकाश रजवार, पिंटू, गौतम बाउरी, आनंद शंकर अमित, आदित्य शिरोमणि, संजय चौधरी, अभिषेक बिल्लू और स्वराज बोस
  6. कोषाध्यक्ष  : सुमित पासवान, अभिजीत बाउरी और चंदन कुमार
  7. उपाध्यक्ष :  अमित पांडेय, दशरथ यादव, प्रकाश मिश्रा, शिवा राव, राहुल महतो, विवेक कुमार, प्रखर शर्मा, नंदू, मुकेश सिंह, बबलू यादव, माणिक, प्रखर, विवेक, लोकनाथ, सुनील राय, राहुल यादव, सोनू बाउरी, बिट्टू प्रसाद, अरविंद महतो, विकी, वैभव, ललन, प्रियंशु, सौरभ, विनीत, ऋतिक, शिव, टोपनो, संजय, सबलू, दीपक, महेश, अमित, चंदन, दशरथ और सोनू

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp