Search

रांची में कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों की बैठक संपन्न

  • लंबोदर पाठक स्मृति सभागार का उद्घाटन

Ranchi : झारखंड कांग्रेस संगठन ने राज्य में अपने नवनियुक्त जिला अध्यक्षों की बैठक आयोजित की, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रभारी के राजू उपस्थित थे.

Uploaded Image

बैठक से पूर्व, प्रदेश प्रभारी के राजू और सीरी बेला प्रसाद की उपस्थिति में हिंदू धर्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक ने अपने पिता एवं पूर्व विधायक स्व लंबोदर पाठक की स्मृति में कांग्रेस भवन में निर्मित लंबोदर पाठक स्मृति सभागार का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद ही नवनिर्मित सभागार में जिला अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई.

 

बैठक को संबोधित करते हुए के राजू ने जिला अध्यक्षों से संगठन के प्रति निष्ठा और समर्पण बनाए रखने, जनता एवं संगठन के प्रति जिम्मेदारियों का पालन करने और कार्यकर्ताओं की एकजुटता को सुनिश्चित करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि शिकायतों पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी और संगठन में अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

 

केशव महतो कमलेश ने कहा कि संगठन सृजन अभियान के तहत पूरे देश में संगठन में बदलाव की लहर चल रही है. झारखंड में अधिकांश प्रखंड और पंचायतों में समितियों का गठन हो चुका है और बाकी बचे क्षेत्रों में भी जल्द पूरा किया जाएगा.

 

उन्होंने जिला स्तर पर पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी के गठन और नवमनोनीत जिला अध्यक्षों, मंडल एवं प्रखंड अध्यक्षों के लिए आठ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की घोषणा की.

 

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि बैठक में जिला अध्यक्षों को विशेष निर्देश दिए गए. इनमें प्रमुख रूप से वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान को पंचायत स्तर तक चलाना, म्युनिसिपल अध्यक्ष और कमिटी का गठन, बीएलए की नियुक्ति, नवंबर में ग्राम पंचायत एवं म्युनिसिपल कांग्रेस कमेटी की प्रखंड स्तरीय बैठक, एसआईआर के तहत गहन पुनरीक्षण, कांग्रेस की भू संपदा की सूची बनाना और साप्ताहिक संगठन प्रगति प्रतिवेदन तैयार करना शामिल है.

 

उद्घाटन और बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश सह प्रभारी सीरी बेला प्रसाद, मंत्री डॉ इरफान अंसारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचू, राजेश जलेश्वर महतो, बंधु तिर्की, शहजादा अनवर, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, अशोक चौधरी, जयशंकर पाठक, रविंद्र सिंह, संजय लाल पासवान, राजीव रंजन प्रसाद, राकेश सिन्हा, शमशेर आलम, ज्योति मथारू, सतीश पॉल, अमूल्य नीरज खलको, सोनाल शांति, सहित सभी जिला अध्यक्ष और जिला पर्यवेक्षक उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp