Search

रामगढ़ महाविद्यालय शिक्षक संघ की बैठक, जल्द होगा शिक्षक संघ का पुनर्गठन

Ramgarh : रामगढ़ महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों की एक अहम बैठक डॉ रणविजय सिंह देव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि महाविद्यालय के शिक्षक संघ का पुनर्गठन एक माह के अंदर वैधानिक तरीके से उचित प्रक्रिया के साथ किया जाएगा. उपस्थित शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि कार्यकारिणी की अवधि पूरी हो गई है. अतः पुनर्गठन होना चाहिए, इसे भी पढ़ें :रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-dcs-meeting-regarding-bakrid-festival-instructions-to-be-alert/">रामगढ़

: बकरीद पर्व को लेकर डीसी की बैठक, सतर्क रहने का निर्देश

जो चुनाव कराया गया वो असंवैधानिक- शिक्षक

बैठक में कहा गया कि जिस तरीके से सोमवार को चुनाव कराया गया है वह असंवैधानिक है. उचित प्रक्रिया नहीं अपनाया गया है. वर्तमान कार्यकारिणी को भंग किए बगैर नई कार्यकारिणी का चयन कहीं से भी संवैधानिक नहीं है. बैठक में डॉ रणविजय सिंह देव, डॉ रत्ना पांडेय, डॉ सुनील कुमार अग्रवाल, डॉ राजेश कुमार उपाध्याय, डॉ सतीश सिंह, डॉ सतीश कुमार, डॉ केसी दुबे, डॉ सरिता सिंह, डॉ सीट एन सिंह आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :बेरमो">https://lagatar.in/bermo-bjp-gathered-to-listen-to-the-pm-in-the-strongest-program-of-my-booth/">बेरमो

: मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में पीएम को सुनने जुटे भाजपाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp