Ranchi : बरसात के मौसम में मच्छर जनित बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया आदि की आशंका को देखते हुए रांची नगर निगम ने एक साथ सफाई व्यवस्था और मच्छर उन्मूलन को लेकर विशेष अभियान तेज कर दिया है. आज नगर निगम में अपर नगर आयुक्त संजय कुमार और उप नगर आयुक्त की अध्यक्षता में दो अहम बैठकें हुईं, जिनमें कई जरूरी फैसले लिये गये.इन बैठकों में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किरण कुमारी, नगर प्रबंधक, जोनल सुपरवाइजर, वार्ड सुपरवाइजर समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.
सफाई व्यवस्था को लेकर क्या हुआ फैसला
सभी वार्डों में नियमित रूप से सुबह-शाम फॉगिंग हो रही है. साफ-सफाई और लार्वा को खत्म करने पर खास ध्यान दिया जा रहा है. डंप कचरा को तुरंत उठाने के निर्देश दिये गये हैं. सुबह लोगों के उठने से पहले तक सड़कें साफ होनी चाहिए.
जिन इलाकों में कचरा तीन दिन से ज्यादा समय तक नहीं उठेगा, वहां संबंधित एजेंसी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. गली-मोहल्लों में भी अगर कचरा डंप पाया गया तो वहां के जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई होगी. घर-घर कूड़ा उठाव की व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. हर वार्ड में संसाधन और मानव बल की जरूरत के हिसाब से तत्काल पूर्ति की जाएगी.जो लोग सड़कों पर जानबूझकर कूड़ा फेंक रहे हैं, उनकी पहचान कर कार्रवाई होगी.
मच्छरों से बचाव के लिए उठाये गये कदम : फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव जोरों पर है. निगम की सोशल मीडिया और रोस्टर के जरिए रोज अपडेट मिल रहा है कि कहां छिड़काव हुआ है. लोगों को जागरूक करने के लिए पंपलेट बांटे जा रहे हैं और वार्ड स्तर पर बैठकें हो रही हैं. नागरिकों से अपील की गयी कि अपने घरों में पानी जमा न होने दें (कूलर, गमला, टंकी आदि की समय-समय पर सफाई करें. साफ-सफाई बनाए रखें और नगर निगम की टीम का सहयोग करें.