Ranchi: बिरसा कॉलेज खूंटी के मुंडारी विभाग के मल्टीपरपज हॉल में सोमवार को शिक्षक-छात्र-अभिभावक वार्षिक बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में बीए और एमए के विद्यार्थियों ने भाग लिया. बिरसा कॉलेज खूंटी की प्राचार्य के. किड़ो और मुंडारी विभागाध्यक्ष भी इस अवसर पर उपस्थित थे. बैठक से पहले भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और पारंपरिक नृत्य-संगीत प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई. अभिभावकों के स्वागत के लिए विद्यार्थियों ने गोवारी दुरंग गीत प्रस्तुत किए. सहायक प्राध्यापिका सावित्री कुमारी ने सभी का स्वागत किया. इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य ने अभिभावक बैठक की सराहना की और कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावकों के सुझावों की आवश्यकता है. उन्होंने अपनी परंपरा, भाषा, साहित्य और संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन में योगदान देने पर भी जोर दिया. इसके अलावा अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए खेती के साथ अन्य कृषि से संबंधित व्यवसायों को अपनाने पर बल दिया. मुंडारी विभाग की सहायक प्राध्यापिका इंदिरा कोनगाड़ी ने नई शिक्षा नीति और पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. सहायक प्रोफेसर काली मुंडू ने शिक्षा और रोजगार पर प्रकाश डाला. सहायक प्रोफेसर वासुदेव हास्सा और नागपुरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. कॉरनेलियुस मिंज ने भी अपने विचार साझा किए. इस मौके पर साहू हांसदा, गाबोर मुंडू, एस.एस. स्कूल की पूर्व प्रधानाध्यापिका रानी टूटी, नागपुरी विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. अंजूलता कुमारी, सुनीता टोप्पो, मुंडारी विभाग की डॉ. सिजरेन सुरीन, इंदिरा कोनगाड़ी समेत अन्य लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें -भाजपा">https://lagatar.in/bjp-demands-from-hemant-sarkar-action-should-be-taken-on-the-basis-of-report-on-burqa-issue-in-examination/">भाजपा
ने हेमंत सरकार से की मांग: परीक्षा में बुर्का प्रकरण पर रिपोर्ट के आधार पर कारवाई हो
बिरसा कॉलेज खूंटी में विद्यार्थियों और अभिभावकों की बैठक संपन्न

Leave a Comment