Search

हजारीबाग: मांडू उपचुनाव की तैयारी को लेकर बैठक

Hazaribagh: चुरचू प्रखंड के चरही आकाश गंगा कार्यालय में आगामी मांडू विधानसभा उपचुनाव तैयारी को लेकर रविवार को बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी आनंद सोरेन और संचालन पूर्व उपमुखिया सहदेव किस्कु ने किया. बैठक में प्रत्येक प्रखंड में बूथ कमेटी बनाने और सम्मेलन आयोजन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में कार्यकर्ताओं ने आनंद सोरेन को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतारने का निर्णय लिया. मौके पर बिशुन मुर्म, सुखदेव सोरेन, अर्जुन टुडू, मोहन हेब्रोम, सहदेव किस्कू, एहतेसामुल हसन, मुनेश्वर रविदास, विकास टुडू, राजेश भुईया, जय नादान भारती, निखिल किस्कू, सुनील किस्कू, ऐनुल अंसारी, सुलताल अंसारी, आनुराग मुर्मू, राम विलास टुडू, प्रमोद टुडू, सुनील टुडू, मो. समशेर अंसारी, रवि किस्कू, चुनूलाल हंसदा, जयनाथ महतो, संजय कुमार वर्मा, सामोम अंसारी, सुखदेव सोरेन, सुलतान, अर्जुन मुर्मू, प्रमोद टुडू, एमडी इदरीस, प्रकाश सोरेन, संजय मुर्मू, अरविंद टुडू, सुनील किस्कू, बाबूचंद हंसदा, मनोज सोरेन, अर्जुन कुमार हंसदा, प्रविल टुडू, मो इरफान आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - ED">https://lagatar.in/big-action-by-ed-glocal-university-worth-rs-4440-crore-of-former-mlc-mohammad-iqbal-seized-in-saharanpur/">ED

की बड़ी कार्रवाई, सहारनपुर में पूर्व MLC मोहम्मद इकबाल की 4440 करोड़ की ग्लोकल यूनिवर्सिटी जब्त
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp