Search

झारखंड टेंट वेलफेयर एसोसिएशन के महाधिवेशन की तैयारी को लेकर बैठक, कई मुद्दोंं पर हुई चर्चा

Bermo : बोकारो जिला डेकोरेटर एसोसिएशन कथारा जोन-10 की बैठक बोकारो थर्मल में हुई. बालाजी एंड झारखंड टेंट वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा आगामी 8 और 9 अक्टूबर को रांची में होने वाले महाधिवेशन की तैयारी के लिए बैठक में चर्चा की गई. बैठक में रजिस्ट्रेशन फॉर्म का वितरण किया गया, जिसमें शुल्क पांच सौ राखा गया है. अधिवेशन में सभी सदस्यों को खाने और रहने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. डेकोरेटर्स सदस्य बंधुओं को विज्ञापन देने के लिए भी चर्चा की गई. कथारा जोन के अध्यक्ष राजेश कुमार एवं सदस्य बालन कुमार को मोमेंटो देकर किया सम्मानित किया. विगत दिनों बोकारो थर्मल निवासी अनूप अकेला का पर्स रास्ते में गिर गया था. उक्त पर्स में बारह हज़ार नौ सौ रुपये सहित एटीएम, आधार कार्ड था. उक्त पर्स बोकारो थर्मल निशन हाट के रहने वाले बालन कुमार को मिली थी, जो कैटरर का कार्य करते हैं. उन्होंने इंसानियत की मिशाल पेश करते हुए खोया हुआ पर्स उन्हें वापस सौंप दिया. इसलिए श्री कुमार को सम्मानित किया गया. बैठक में निर्मल कुमार, अफसर हुसैन, सुरेश महतो, विनोद कुमार, सुनील यादव, राजेश कुमार यादव, शकील अहमद, सुजीत मालाकार, मोती कुमार, राजेश, मनीष कुमार, नसीम अख्तर, सिकंदर मालाकार, अभय कुमार साह, लक्ष्मण साह, सुजय माली, शकील अहमद मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/flag-march-was-taken-out-under-the-leadership-of-dc-and-ssp-in-ranchis-main-road/">रांची

के मेन रोड में डीसी और एसएसपी के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp