Ranchi: रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आज उज्ज्वला योजना से जुड़ी जिला स्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में तेल कंपनियों के अधिकारी और जिला आपूर्ति पदाधिकारी मौजूद थे.
बैठक में यह बात सामने आई कि जिले में कई लोगों ने उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन तो ले लिया है, लेकिन उसके बाद कभी सिलेंडर रिफिल नहीं कराया. ऐसे लाभार्थियों की अब पहचान की जाएगी और उनका केवाईसी (KYC) कराया जाएगा, ताकि योजना का सही लाभ मिल सके. साथ ही जिन लोगों की सब्सिडी अब तक नहीं मिली है, उन्हें जल्द जारी करने का भी निर्देश दिया गया
इसे भी पढ़ें – आरटीई के तहत लॉटरी प्रणाली से पूरे हुए स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश