Search

रांची : CA छात्रों के लिए मेगा स्टूडेंट्स कॉन्फ्रेंस 8 से, 600 से अधिक विद्यार्थी होंगे शामिल

Ranchi : दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की बोर्ड ऑफ स्टडीज -ऑपरेशन ने सीए छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए दो दिवसीय मेगा स्टूडेट्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया है. 

 

यह आयोजन 8-9 नवंबर को सीसीएल कन्वेंशन सेंटर रांची में आयोजित होगा. मंगलवार को आईसीएआई रांची शाखा के अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया और सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए दिलीप कुमार ने यह जानकारी दी है.

 

कहा कि इस कॉन्फ्रेंस में देशभर से 600 से अधिक सीए विद्यार्थी शामिल होंगे. इसमें विद्यार्थियों के लिए सीखने, शोध करने तथा अपने विचार साझा करने का एक उत्कृष्ट मंच प्रदान किए जाएंगे.

 

विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं टेक्नोलॉजी से जुड़ी विशेष जानकारी प्रदान किए जाएंगे. फाइनेंस एंड रिपोर्टिंग, कैपिटल मार्केट्स शामिल है. विद्यार्थी, प्रत्यक्ष कर (डायरेक्ट टैक्स) और जीएसटी जैसे समसामयिक विषयों पर अपने रिसर्च पेपर्स प्रस्तुत करेंगे.

 

दर्जनों विशेषज्ञ सीए होंगे शामिल

इन विषयों पर देश के दर्जनों विशेषज्ञ शामिल होंगे. जिसमें सीए शुभम केशवानी, सीए जय चावला, सीए भंवर बोराणा, सीए पार्थ वर्मा, सीए ईशा जायसवाल, सीए हरप्रीत कौर होरा, सीए रंजन काबरा एवं सीए साक्षी जैन विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देंगे. इसके साथ ही अपने अनुभव भी साझा करेंगे.

परीक्षा प्रणाली में किए जा रहे सुधारों के बारे में दी जाएगी विस्तृत जानकारी 

कॉन्फ्रेंस में बोर्ड ऑफ स्टडीज ऑपरेशन के उपाध्यक्ष सीए संजीब संघी, सेंट्रल काउंसिल सदस्य सीए ज्ञान चंद्र मिश्रा एवं इंस्टिट्यूट के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे. सीए विद्यार्थियों को शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में वैश्विक परिवेश में हो रहे नवाचारों को बताया जाएगा. नए सीखने के अवसरों से अवगत कराए जाएंगे. आगामी परीक्षा प्रणाली में किए जा रहे सुधारों के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे.

मेगा स्टूडेंट्स कॉन्फ्रेंस के माध्यम से तैयार किए जायेगें चार्टर्ड एकाउंटेट

इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में विद्यार्थियों के लिए इंटरएक्टिव सेशन्स, प्रेरक सत्र भी होगा ताकि छात्रों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके. सीए विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीकी व व्यावसायिक ज्ञान से जोड़ना, उन्हें प्रोफेशनल चुनौतियों के प्रति तैयार किए जाएंगे.

 

उन्हें भविष्य के योग्य चार्टर्ड एकाउंटेंट के रूप में सशक्त बनाने पर जोर दिए जाएंगे. मौके पर सीए हर्ष वर्मा, सीए अनूप कुमार, सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ऋषि बरुवा, सचिव अक्षत कुमार समेत अन्य शामिल थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp