Dhanbad : धनबाद रेल मंडल में शनिवार को मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान टिकट चेकिंग टीमों ने ट्रेनों व स्टेशनों पर कुल 1080 यात्रियों को पकड़ा.इनमें बिना टिकट यात्रा करने वाले व बिना पार्सल बुक किए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्री शामिल हैं. पकड़े गए यात्रियों से कुल 6,19,800 रुपए जुर्माना वसूला गया. इसके बाद उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.
अभियान के दौरान विभिन्न मेल, एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों के साथ-साथ धनबाद मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर भी गहन जांच की गई. टिकट जांच अभियान के चलते यात्रियों में हड़कंप मच गया. इसके चलते कई स्टेशनों पर टिकट काउंटरों पर लंबी कतारें लग गईं. रेल प्रशासन ने बताया कि धनबाद मंडल में टिकट जांच अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा. ताकि बिना टिकट यात्रा पर अंकुश लगाया जा सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment