Search

मेगास्टार चिरंजीवी मना रहे 70वां जन्मदिन, शेयर किया फिल्म 'विश्वंभरा' का फर्स्ट लुक

Lagatar Desk : साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी आज, 22 अगस्त को अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर न सिर्फ फैंस बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों और राजनेताओं ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

 

अल्लू अर्जुन ने दी बधाई, शेयर की खास तस्वीर

साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर मेगास्टार चिरंजीवी के साथ एक तस्वीर साझा की है, जिसमें दोनों झूमते नजर आ रहे हैं. अल्लू अर्जुन ने इस तस्वीर के साथ चिरंजीवी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं .

 

 

 

पवन कल्याण ने भेजा बर्थडे सरप्राइज

आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और अभिनेता पवन कल्याण ने अपने बड़े भाई चिरंजीवी को एक पत्र भेजकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. इस खास संदेश का जिक्र चिरंजीवी ने अपने एक्स  पर पोस्ट में करते हुए पवन कल्याण को धन्यवाद कहा

 

 

वेंकटेश दग्गुबाती और प्रभुदेवा ने दी बधाई

दिग्गज अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती ने भी चिरंजीवी के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. वहीं, कोरियोग्राफर और अभिनेता प्रभुदेवा ने चिरंजीवी के साथ अपनी पुरानी यादें साझा करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

 

 

सीएम चंद्रबाबू नायडू ने किया सम्मान

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने भी एक्स पर चिरंजीवी को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने लिखा -आपके शानदार सिनेमाई सफर और सार्वजनिक जीवन के जरिए लोगों को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद. जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

 

 

फैंस को मिला खास तोहफा 'विश्वंभरा' का फर्स्ट लुक रिलीज

अपने जन्मदिन से एक दिन पहले ही चिरंजीवी ने अपने फैंस को खास तोहफा दिया. उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘विश्वंभरा’ की पहली झलक इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें उनका दमदार एक्शन अवतार देखने को मिला.

 

एक्शन अवतार में दिखे चिरंजीवी

‘विश्वंभरा’ की झलक में एक युवा और एक वृद्ध के बीच संवाद होता है, जहां वे एक ऐसी दुनिया की चर्चा करते हैं, जिसे लालच ने तबाह कर दिया. तभी एक रक्षक के तौर पर चिरंजीवी की एंट्री होती है. क्लिप में वह बुराई से लड़ते नज़र आते हैं, और उनका वही जाना-पहचाना एक्शन स्टाइल दर्शकों को रोमांचित करता है.

 

Megastar Chiranjeevi Movie Vishwambhara Teaser Starring Trisha And MM Keeravaani

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp