Search

मेघाहातुबुरु : फिल्टर प्लांट की पाइप फटने से हजारों लीटर पानी हो रहा बर्बाद

Kiriburu : किरीबुरु सेल की मेघाहातुबुरु फिल्टर प्लांट का पाइप फटने से रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. यह स्थिति मेघालया गेस्ट हाउस के ठीक पीछे की है. जानकारों का कहना है पाइप को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. विभागीय अधिकारियों को इसकी पूरी जानकारी होने के बावजूद उनकी ओर से इस दिशा में पहल नहीं की जा रही है. इसे भी पढ़ें:कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-huge-amount-of-explosives-recovered-police-engaged-in-investigation-of-the-case/">कोडरमा

: भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, मामले की जांच में जुटी पुलिस

सालों पहले बना था चेकडैम और पंप हाउस

मेघाहातुबुरु में पानी की समस्या को पूरी करने के लिए सालों पहले सारंडा के निकट कुमडीह में चेकडैम और पंप हाउस का निर्माण कराया गया था. यहीं से मेघाहातुबुरु फिल्टर प्लांट तक पानी पहुंचाने का काम किया जाता है. सेलकर्मियों के आवास पर भी यहीं से पानी पहुंचता है. रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद होने के बावजूद विभाग के अधिकारी सबकुछ जानकर भी इस दिशा में पहल नहीं कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें:तेज">https://lagatar.in/tej-pratap-yadav-shared-the-video-in-the-blog-the-jdu-leader-said-man-it-is-bindas/">तेज

प्रताप यादव ने ब्लॉग में किया वीडियो शेयर, जदयू नेता ने कहा- बंदा ये बिंदास हैं
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp