Shillong : मेघालय के री-भोई जिले में गुरुवार को आये चक्रवाती तूफान ने भारी तबाही मचा दी. खबरों के अनुसार तूफान के कारण 47 गांवों के 1000 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है,. कई लोग बेघर हो गये हैं. लगातार हो रही तेज बारिश से स्थिति पर काबू नहीं पाया जा सका है. हालांकि, अभी तक तूफान में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आयी है. इसके साथ ही पश्चिमी गारो पहाड़ी, दक्षिण पश्चिम खासी पहाड़ी और पूर्वी जैंतिया जिलों के कुछ इलाकों में भी बरसात जारी है.
इसे भी पढ़ें : जेएनयू">https://lagatar.in/new-chapter-added-to-jnu-controversy-hindu-sena-waved-saffron-flag-at-the-main-gate-pasted-saffron-jnu-poster/">जेएनयू
विवाद में नया अध्याय जुड़ा, हिंदू सेना ने मुख्य गेट पर लहराया भगवा झंडा, भगवा जेएनयू का पोस्टर चिपकाया पिछले तीन दिनों से हो रही है बारिश
मेघालय में पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के बाद तेज हवा के साथ आये तूफान ने कहर बरपाया. इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी लगातार मेघालय के सीएम कॉनरोड संगमा के संपर्क में हैं. पीएम अधिकारियों से लगातार अपडेट ले रहे हैं. उन्होंने राज्य को केंद्र द्वारा हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. बताया गया है कि तूफान में बीडीओ ऑफिस और पशु चिकित्सालय सहित कई सरकारी संपत्ति और एक स्कूल को नुकसान पहुंचा है. डिप्टी कमिश्नर ने स्थिति का जायजा लेने के लिए आपात बैठक बुलाई है.
इसे भी पढ़ें : उत्तर">https://lagatar.in/politics-hot-in-uttar-pradesh-too-on-uniform-civil-code-shivpal-yadav-said-will-fight-battle-of-uniform-civil-code/">उत्तर
प्रदेश में भी Uniform Civil Code पर राजनीति गरम, शिवपाल यादव ने कहा, इसकी लड़ाई लड़ेंगे पूर्वोत्तर में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 5 दिनों के तक देश के पूर्वोत्तर राज्यों सहित पश्चिम बंगाल में गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इसका कारण निचले क्षोभमंडल स्तर पर बंगाल की खाड़ी से पूर्वोत्तर राज्यों तक तेज दक्षिणी-पश्चिमी हवाओं का प्रभाव है और निचले क्षोभमंडल स्तरों पर दबाव के कारण एक चक्रवाती तूफान पश्चिमी असम और पड़ोसी राज्यों में आ सकता है. देश के दक्षिण में भी मौसम में बदलाव होने के साथ अगले 72 घंटे में तेज बारिश होने के आसार है. अरुणाचल प्रदेश में भी कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी. पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा उपखंडों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ बिजली गरजने की घटनाएं हो सकती है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment