Search

मेघालय के राज्यपाल मलिक ने दी सफाई, अमित शाह पीएम मोदी का सम्मान करते हैं, कुछ गलत नहीं कहा

 NewDelhi :  मेघालय के राज्यपाल मलिक  ने कहा कि मैंने यह नहीं कहा कि अमित शाह ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए कुछ भी गलत कहा. मलिक ने एक चैनल से बातचीत में कहा,  अमित शाह तो पीएम नरेंद्र मोदी का बहुत सम्मान करते हैं. उन्होंने उनके बारे में कुछ भी गलत नहीं कहा. उन्होंने यह जरूर कहा था कि कुछ लोग पीएम मोदी को मिसगाइड करते हैं. आप मिलते रहिए. एक दिन उन्हें बात समझ में आ जायेगी.

  मोदी से जब भी बात की तो उनका रवैया बहुत अड़ियल था

बता दें कि  किसान आंदोलन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के रवैये पर अमित शाह की ओर से सवाल उठाये जाने के अपने दावे पर सत्यपाल मलिक की सफाई सामने आयी है. गवर्नर सत्यपाल मलिक के अनुसार उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से जब भी बात की तो उनका रवैया बहुत अड़ियल था. उन्होंने कहा कि आप अमित शाह से मिल लें.  अपने बयान के चलते अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच रिश्ते खराब होने के कयासों को लेकर सत्यपाल मलिक का कहना था कि  दोनों के बीच रिश्ते बहुत अच्छे हैंय

कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर  पीएम मोदी पर हल्ला बोला

सत्यपाल मलिक के  बयान को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सवाल किया कि क्या पीएम मोदी को लेकर मलिक का दिया बयान सच है? खड़गे ने ट्विटर पर मलिक का एक वीडियो क्लिप  साझा किया, जिसमें वह हरियाणा के चरखी दादरी में एक समारोह में बोल रहे हैं. वीडियो में मलिक यह दावा करते हुए भी सुने जा सकते हैं कि मोदी यह बात स्वीकार करने को तैयार नहीं थे कि पिछले साल केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान उनकी वजह से मारे गये.

नरेंद्र मोदी जी, क्या यह सच है?

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खड़गे ने कहा, राज्यपाल सत्यपाल मलिक ऑन रिकॉर्ड यह कहते सुने जा सकते हैं कि किसानों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री घमंड में थे.  संवैधानिक पदों पर बैठे लोग एक दूसरे के लिए इस तरह अवमानना करते हुए बोल रहे हैं. खड़गे ने कहा,  नरेंद्र मोदी जी, क्या यह सच है? [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp