Search

महबूबा ने की मोदी की तुलना जिया-उल-हक से, कहा, पड़ोसी देश सैन्य तानाशाह की बोयी नफरत का खामियाजा भुगत रहा है

NewDelhi : पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है. महबूबा ने जिन्ना, पाकिस्तान, जिया-उल-हक का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार पर कई सवाल दागे. वह जम्मू में पार्टी कार्यकर्ताओं के एक अधिवेशन में बोल रही थीं. इस क्रम में उन्होंने मोदी सरकार की तुलना पाकिस्तान के जनरल जिया-उल-हक के नेतृत्व वाली सरकार से करते हुए कहा कि पड़ोसी देश अभी भी सैन्य तानाशाह द्वारा बोयी गयी नफरत का खामियाजा भुगत रहा है.

जनरल ने पाकिस्तान में जहर फैलाया

मुफ्ती ने आरोप लगाया कि  एक जनरल ने पाकिस्तान में जहर फैलाया, वैसे हालात अब भारत में लाने की कोशिश हो रही है.  कहा कि कोई फर्क नहीं है जिया-उल-हक और आज के राज में. जम्मू के सुंजवा क्षेत्र में मस्जिद की ग्राउंड पर आयोजित अधिवेशन में महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भाजपा और संघ की गोडसे की सियासत हमारे मुल्क में नहीं चलेगी. कहा कि भाजपा और जनसंघी जनरल जिया उल हक की राह पर   चल रहे हैं. इसे भी पढ़ें : मुख्य">https://lagatar.in/the-chief-election-commissioner-praised-the-electoral-reforms-of-the-modi-government-said-the-voter-list-will-be-clean/">मुख्य

चुनाव आयुक्त ने  मोदी सरकार के चुनावी सुधार की तारीफ की, कहा, मतदाता सूची साफ सुथरी हो जायेगी

जम्मू-कश्मीर में शांति कायम नहीं पा हो रही है

मुफ्ती का कहना था कि नफरत और धर्म के नाम पर बांटने वाली राजनीति से देश का आगे बढ़ पाना मुश्किल है.  कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति कायम नहीं पा हो रही है.  पाकिस्तान का जिक्र करते हुए मुफ्ती ने उदाहरण दिया कि हमारे पड़ोसी देश पर शासन करने वाले एक जनरल ने धर्म के नाम पर लोगों में इतनी नफरत पैदा की कि बच्चों के हाथों में किताबों की जगह बंदूकें मिलीं. उन्होंने कहा, आज पाकिस्तान कर्ज में डूबा हुआ है. वहां के लोगों को इस बात का मलाल है कि उन्होंने जनरल का साथ दिया. इसी क्रम में  मुफ्ती ने कहा, आज हमारा लोकतंत्र खत्म होता जा रहा है जम्मू-कश्मीर को प्रयोगशाला बना दिया गया है.  हमारा संविधान चला गया है. इसे भी पढ़ें :  जीतन">https://lagatar.in/jitan-ram-manjhi-said-i-oppose-brahminism-i-will-say-abusive-words-not-once-but-hundreds-of-times/">जीतन

राम मांझी ने कहा- मैं ब्राह्मणवाद का विरोध करता हूं, एक नहीं सैकड़ों बार कहूंगा अपशब्द

अंग्रेजों के तलवे चाटते थे, आज हमें देशभक्ति सिखा रहे हैं

महबूबा मुफ्ती ने जिन्ना का नाम लेते हुए कहा, उन्होंने आज़ादी की लड़ाई सभी के साथ मिलकर लड़ी, मगर हमें उनसे एक शिकायत है कि उन्होंने हमारे देश का बंटवारा किया. कहा कि आज हम जिन्ना का नाम लेने से भी कतराते हें. क्योंकि हैं उन्होंने भारत का बंटवारा कर दिया. उन्होंने कहा कि आज हजारों जिन्ना हैं. ज़मीन का बंटवारा तो हो गया, ये लोग इंसानों का बंटवारा करते हैं.  जिन्होंने आजादी में कोई योगदान नहीं दिया, जो लोग उस वक़्त अंग्रेजों के तलवे चाटते थे. आज ये लोग हमें देशभक्ति सिखा रहे हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp