Search

भारत-पाक तनाव पर बोलीं महबूबा मुफ्ती,  सैन्य नहीं, राजनीतिक समाधान जरूरी

  • महबूबा मुफ्ती की भारत-पाक से अपील, बरतें संयम
LagatarDesk :  भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और सैन्य कार्रवाईयों के बीच पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने दोनों देशों के नेतृत्व से संघर्ष को खत्म करने और राजनीतिक समाधान तलाशने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लगातार हो रही गोलीबारी और सैन्य अभियानों का खामियाजा निर्दोष बच्चों और महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है, जबकि असली समाधान अब भी अधूरा है. https://twitter.com/ANI/status/1920746378390552763

महबूबा मुफ्ती ने सवाल उठाते हुए कहा कि बच्चों और महिलाओं का क्या दोष है कि वे इस गोलीबारी में फंस रहे हैं? सैन्य कार्रवाई केवल लक्षणों का इलाज करती है, मूल कारणों को नहीं छूती. इससे कभी स्थायी समाधान या शांति नहीं मिलती. उन्होंने दोनों देशों को सैन्य हस्तक्षेप के बजाय राजनीतिक हस्तक्षेप का विकल्प चुनने की सलाह दी.  पुलवामा हमले के जवाब में किये गये बालाकोट हवाई हमले का जिक्र करते हुए कहा कि इससे हमें क्या हासिल हुआ. उन्होंने कहा कि दोनों ही पक्ष अपनी-अपनी `सफलताओं` का दावा कर रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर करने का दावा करने के बाद भारत का उद्देश्य पूरा हो गया. वहीं पाकिस्तान कहता है कि उसने हमारे फाइटर जेट मार गिराये और पुंछ ब्रिगेड मुख्यालय को तबाह किया. PDP प्रमुख ने कहा कि इस तनाव के कारण सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले जम्मू-कश्मीर के नागरिक शिकार बनते हैं और यह सिलसिला कब तक चलेगा. महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के नेतृत्व से अपील की कि वे संघर्ष की बजाय सीधे संवाद को तरजीह दें. दोनों प्रधानमंत्री बस फोन उठाकर इस संघर्ष को हल कर सकते हैं.  
Follow us on WhatsApp