Search

मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में 19 फीसदी हुआ बोनस, अधिकतम 76,400 रुपए मिलेंगे

Jamshedpur : मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल एमटीएमएच के कर्मचारियों के लिए मंगलवार को बोनस समझौता पर हस्ताक्षर हो गया. एमटीएमएच इम्प्लाईज यूनियन और प्रबंधन की ओर से हुए समझौते के तहत कर्मचारियों को बोनस के तौर पर अधिकतम 76,400 रुपए और न्यूनतम 39,500 रुपए मिलेंगे. एमटीएमएच के 98 कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा. बोनस की राशि 15 सितंबर को कर्मचारियों के खाते में भेजी जाएगी. एमटीएमएच इंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने यह जानकारी दी. समझौते पर प्रबंधन की ओर से चेयरमैन डॉ आरएन शर्मा, सचिव डायमंड सिनहा, कोषाध्यक्ष अनुज मेहंदीरत्ता, निदेशक सुजाता मित्रा सहित अन्य ने हस्ताक्षर किए, वहीं यूनियन की ओर से अध्यक्ष के अलावा महासचिव बीके डिंडा, उपाध्यक्ष आरके दास और सचिव गिरिश्वर राव सहित अन्य ने हस्ताक्षर किए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp