Search

पैसेंजर सर्विसेज कमेटी के सदस्यों ने बड़काकाना स्‍टेशन का लिया जायजा, कहा- यात्री सुविधा पर दें विशेष ध्‍यान

Ramgarh : चार सदस्ययी पैसेंजर सर्विसेज कमेटी के सदस्यों ने गुरुवार को रामगढ़ जिले के बरकाकाना रेलवे जंक्शन का निरीक्षण किया. मौके पर मुख्य रूप से गोंडगे कर्नाटक के शिवराज, गुरविंदर सिंह सेठी पंजाब, सुरमा पाढ़ी उडीसा और तुषार कांति घोष बंगाल शामिल थे. बरकाकाना पहुंचते ही पीएससी सदस्यों का स्वागत किया गया. इस मौके पर निरीक्षण के दौरान स्टेशन मैनेजर चेंबर में रेल अधिकारियों से बातचीत की. इसके बाद पार्किंग, वेटिंग हॉल, स्टॉल पर उपलब्ध सामान, प्लेटफार्म की साफ-सफाई, यात्री सुविधाओं को सदस्यों ने गहनता से देखा. इस दौरान प्लेटफॉर्म पर वेंडरों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनी. महिला सशक्तिकरण के लिए निर्भया फंड से लगाए गए सीसीटीवी की जानकारी ली साथ ही अधिकारियों से महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा की जानकारी ली एवं बरकाकाना स्टेशन पर भविष्य की योजनाओं पर भी अधिकारियों से चर्चा की. यात्री सुविधा पर फोकस देने को कहा. मौके पर एडीआरएम (ऑपरेशन) आशीष कुमार, सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार, सीनियर डीइएन थ्री इंद्रेश कुमार, एइएन मुकेश कुमार मंगोलिया, एइएन प्रमोद प्रसाद, एएसटीई प्रभात वर्मा, एएससी योगेश यादव, एसएम पीके गांगुली, आरपीएफ इंस्पेक्टर केके पासवान, आरआर जोंको, एके तिर्की, पिंटू कुमार सिंह, राजनीश कुमार, अमित कुमार मिश्रा, एसआई विवेक चौधरी सहित कई मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-exclusive-prem-prakash-has-been-taken-on-remand-by-ed-in-pankaj-mishra-case-read-the-6-questions-that-ed-is-looking-for-answers/">Lagatar

Exclusive: प्रेम प्रकाश को पंकज मिश्रा से जुड़े केस में ED ने लिया रिमांड पर, पढ़िए वो 6 सवाल जिनका जवाब ढूंढ रही ED
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp