Search

क्रिप्टोमार्केट में बढ़ रहा Meme Coin,  Cate Coin में रिकॉर्ड तेजी, 30 दिन में 7500 बन गया 2.48 लाख

LagatarDesk :  क्रिप्टोकरेंसी की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. बिटकॉइन, इथेरियम समेत अन्य करेंसी में तेजी देखने को मिल रही है. इस बीच क्रिप्टो मार्केट में इन दिनों Meme Coin की संख्या बढ़ती जा रही है. Dogecoin  और Shiba Inu भी इसी में से एक है. वहीं इस साल मई में Cate Coin भी लॉन्च हुआ है. अभी यह Coin सिर्फ ZT, Gate.io, PancakeSwap (V2), BKEX और ZB.COM एक्सचेंज पर ही लिस्ट है. इस करेंसी के माध्यम से लोगों को रिकॉर्ड मुनाफा हुआ है.

30 दिन में 7500 बन जाता 2.48 लाख

बता दें कि Cate Coin में 10 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच उछाल है. 30 दिन में ही 1000 रुपये 28180 रुपये बन गया. Coinmarketcap के मुताबिक, 10 अक्टूबर को ate Coin की कीमत 0.0000003594 डॉलर था. जो 10 नवंबर को बढ़कर 0.0000119 डॉलर पहुंच गयी थी. अगर आप 100 डॉलर यानी करीब 7500 रुपये का Cate Coin खरीदते हैं. तो 30 दिन के अंदर यह 3311 डॉलर यानी 2.48 लाख रुपये बन गया होता. इसे भी पढ़े : शेयर">https://lagatar.in/good-start-to-the-stock-market-sensex-up-74-points-bharti-airtel-5-percent-stronger/">शेयर

बाजार की अच्छी शुरुआत, सेंसेक्स में 74 अंकों की तेजी, भारती एयरटेल 5 फीसदी मजबूत

करीब 50 मिलियन डॉलर के पार Cate Coin का मार्केट कैप

आपको बता दें कि Cate Coin में तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है. जिसके कारण इसका मार्केट कैप करीब 50 मिलियन डॉलर के करीब है.  हालांकि पिछले 24 घंटे में इसमें 6.29 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. इसके मार्केट कैप में 1 करोड़ से अधिक घटा है. इसे भी पढ़े :  Bigg">https://lagatar.in/bigg-boss-15-twist-will-come-in-the-show-this-week-6-contestants-may-be-homeless/">Bigg

Boss 15 : शो में आयेगा ट्विस्ट, इस हफ्ते 6 कंटेस्टेंट हो सकते हैं घर से बेघर

हर खरीद पर होल्डर को मिल रहा है 2 फीसदी टोकन 

रिपोर्ट के अनुसार, Catecoin को अगर आप खरीदकर Catecoin Dapp के जरिए होल्ड कर देते हैं, तो आपको इसका फायदा मिलता है. लेकिन इसके लिए कंपनी ने एक शर्त रखी है. इस करेंसी को आपको 31 दिनों के लिए होल्ड करना होगा. इसके अलावा अगर आप Cate को होल्ड करते हैं तो हर खरीद पर सभी होल्डर को 2 फीसदी  Cate Coin मिलता है. इसे भी पढ़े : पंजाब">https://lagatar.in/punjab-grenade-explosion-near-army-camp-gate-in-pathankot-investigation-will-be-done-with-the-help-of-cctv-footage/">पंजाब

: पठानकोट में आर्मी कैंप के गेट के पास ग्रेनेड विस्फोट, CCTV फुटेज की मदद से होगी जांच [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp