Ranchi : भुवनेश्वर में शुक्रवार से आयोजित हो रही सीनियर नेशनल रग्बी चैंपियनशिप में झारखंड पुरूष एवं महिला टीमों ने अपने अपने मैच जीत लिये हैं. झारखंड की पुरुष टीम ने उत्तर प्रदेश को 12-0 गोल के अंतर पराजित किया. शुरू से ही विजेता टीम के खिलाड़ी उत्तर प्रदेश की टीम पर हावी रहे. इसे भी पढ़ें-
गढ़वा:">https://lagatar.in/garhwa-no-money-to-fill-gas-now-food-is-being-prepared-in-wood-stove/">गढ़वा: गैस भराने के पैसे नहीं, अब मिट्टी के चूल्हे पर बना रहे खाना
27 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/16-1.jpg"
alt="" width="600" height="499" /> वहीं झारखंड की महिला टीम ने भी जीत के साथ अपना अभियान की शुरूआत की. उसने आंध्र प्रदेश की टीम को 29-0 के अंतर से हराया.19 दिसम्बर तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में देश भर की 27 टीमें हिस्सा ले रही हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment