Search

पलामू में पारा 41 के पार, गर्मी से लोग बेहाल

Ranjit Kumar Medininagar (Palamu) :  पलामू में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. पारा 41 डिग्री सेल्सियस के पार जा पहुंचा है. लोग गर्मी से बेहाल हैं. मंगलवार को भीषण गर्मी के बीच पलामू का पारा 41 डिग्री  के पार चला गया. अचानक गर्मी बढ़ने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है. मौसम विभाग के अनुसार यहां मंगलवार को अधिकतम तापमान 41. 2 रहा जबकि न्यूनतम 18 .5 दर्ज किया गया.बताया गया कि आगामी सप्ताह  गर्मी और बढ़ेगी. जिले में मंगलवार की सुबह मौसम ठीक था. लेकिन दिन चढ़ने के साथ गर्मी बढ़ती गयी. इसे भी पढ़ें-हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-even-on-the-second-day-of-the-strike-the-work-in-the-post-office-came-to-a-complete-standstill/">हजारीबाग

:  हड़ताल के दूसरे दिन भी डाकघर में कामकाज पूरी तरह ठप इस गर्मी का असर सब्जी और अन्य फसलों पर पड़ रहा है. गर्मी बढ़ने के साथ जलस्तर नीचे गिरने लगा है. कुएं और तालाब सूखने लगे हैं. इधर मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी कर दी है कि 29 से लेकर 1 अप्रैल तक झारखंड के कुछ जिलों में तापमान में वृद्धि होगी. किसका अच्छा खासा असर पलामू पर दिख रहा है. गर्मी से स्कूली बच्चों पर भी इसका असर देखा जा रहा है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp