डेली मार्केट थाना परिसर में हुई शांति समिति की हुई बैठक त्योहार को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय Ranchi : मुहर्रम को लेकर सोमवार को डेलीमार्केट थाना परिसर में शांति समिति की एक बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने किया. वहीं संचालन थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक ने किया. बैठक में दोनों समुदाय के सैकड़ों लोग शामिल हुए. दोनों समुदाय के लोगों ने मुहर्रम पर्व को शांति एवं सामाजिक सौहार्द के वातावरण में मनाने का संकल्प लिया. मुहर्रम पर्व को लेकर कानून व्यवस्था तथा लाइसेंसधारी जुलूस के तय रूट आदि पर गहन चर्चा की गई. इस दौरान सभी स्थानीय मोहर्रम कमिटी के पदाधिकारियों व ख़लीफ़ाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा बुद्धिजीवियों संग विचार-विमर्श किया गया. जुलूस से संबंधित सभी तरह की बातों को साझा किया एवं मुहर्रम जुलूस को निर्धारित रूट एवं निर्धारित समय से ही निकालने व समापन करने का निर्देश दिया गया. लाइसेंसधारियों को अपनी लाइसेंस नवीकरण तथा लाइसेंस में दिए गए निर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया. उक्त बैठक में असामाजिक एवं शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने, जुलूस में मशाल लेकर नहीं चलने, मर्करी का खेल नहीं दिखाने, नशा करने वालों को जुलूस में शामिल नहीं होने देने के संबंध में चर्चा की गई. साथ ही सामाजिक एवं धार्मिक उन्माद फैलाने वाले स्लोगनों एवं संगीत पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने, सोशल मीडिया पर किसी प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करने, सामाजिक तथा धार्मिक सद्भावना बिगाड़ने वाले असमाजिक तत्वों के साथ सख्ती से पेश आने सहित अन्य दिशा-निर्देश दिये गये. उक्त बैठक में हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह, मो. सज्जाद, मो. जमील, राजेंद्र सिंह, मो. इस्लाम, जितेंद्र गुप्ता, मो. महबूब, राजा भाई, मो. कमालुद्दीन, सुमंत कुमार, विक्रम सिंह, मो. हाज़िम, मो. अफ्ताफ आलम, मो. जसीम हुसैन, रूपेश जायसवाल, मो. नसीम, मोइन, मो. अख्तर, पुअनि सरोज प्रसाद, प्रदीप केशरी सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे. इसे भी पढ़ें : ”शुभम">https://lagatar.in/shubham-sandesh-exclusive-twice-different-expenses-on-the-same-plan/">”शुभम
संदेश” एक्सक्लूसिव : एक ही योजना पर दो बार अलग-अलग खर्च [wpse_comments_template]
मुहर्रम जुलूस में नहीं दिखेगा मर्करी का खेल, मशाल लेकर चलने पर भी प्रतिबंध

Leave a Comment