Dhanbad : धनबाद जिले का अधिकतम तापमान 21 मई को बढ़कर फिर 43 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. भीषण गर्मी और गर्म हवाओं के बीच सुबह 10 बजे से ही सड़को पर कर्फ्यू जैसे हालात दिखने लगते हैं. बहुत कम लोग घरों बाहर निकल रहे हैं. बीते 24 घंटे में ज़िले का न्यूनतम तापमान भी तीन डिग्री सेल्सियस बढ़कर 27 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन-चार दिनों में जिलावासियों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.
चार दिनों में 6 डिग्री सेल्सियस गिरेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, 22 मई को धनबाद सहित देवघर, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ व साहिबगंज में कहीं-कहीं गर्जन के साथ वज्रपात और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. वहीं, राज्य के उत्तर-पश्चिम, दक्षिण और निकटवर्ती मध्य भाग के जिलों में लू चलने की आशंका जताई गई है. 25 मई तक राज्य में कहीं-कहीं गर्जन व वज्रपात के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की आशंका जताई गई है.
धनबाद में अगले चार दिनों का संभावित तापमान
तिथि अधिकतम न्यूनतम
22 मई 42 26
23 मई 39 25
24 मई 38 25
25 मई 37 25
(नोट : तापमान डिग्री सेल्सियस में)
यह भी पढ़ें : धनबाद : उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए उत्कृष्ट शिक्षक ढूंढ रहा जिला शिक्षा विभाग