PVR-INOX होगा नई स्क्रीन का नाम
बता दें कि वर्तमान में स्क्रीन के नाम अपने पुराने नाम से बने रहेंगे. नई स्क्रीन लॉन्च करने पर उसका नाम PVR INOX रखा जायेगा. मर्जर के बाद INOX के प्रोमोटर, पीवीआर के मौजूदा प्रोमोटर्स के साथ विलय की गयी इकाई में को-प्रोमोटर बन जायेंगे. कंपनी के 10 बोर्ड मेबर्स फिर से गठित किये जायेंगे. बोर्ड में 2 बोर्ड सीटों के साथ दोनों प्रमोटर परिवारों का समान प्रतिनिधित्व होगा. इसे भी पढ़े : टेरर">https://lagatar.in/terror-funding-nia-is-interrogating-the-main-accused-bhikhan-ganjhu-the-names-of-companies-and-people-who-levy-tpc-will-be-disclosed/">टेररफंडिंग : मुख्य आरोपी भीखन गंझू से NIA कर रही पूछताछ, TPC को लेवी देने वाले कंपनियों और लोगों के नाम का होगा खुलासा
पीवीआर के सीएमडी अजय बिजली होंगे कंपनी के एमडी
मर्जर होने के बाद पीवीआर के सीएमडी अजय बिजली कंपनी के नये एमडी होंगे. संजीव कुमार एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर होंगे. पवन कुमार जैन बोर्ड के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष का कार्यबार संभालेंगे. सिद्धार्थ जैन को संयुक्त इकाई में नॉन-एग्जक्यूटिव नॉन-इंडिपेंडेंट निदेशक के रूप में नियुक्त किया जायेगा. इसे भी पढ़े : दो">https://lagatar.in/banking-service-will-be-affected-due-to-two-day-nationwide-strike-atm-may-have-cash-problem/">दोदिवसीय देशव्यापी हड़ताल के कारण बैंकिंग सर्विस पर पड़ेगा असर, एटीएम में हो सकती है कैश की समस्या
मर्जर की खबर के बाद 7 फीसदी चढ़े शेयर
इस मर्जर के बाद पीवीआर के शेयर 52 सप्ताह के नये रिकॉर्ड पर पहुंच गया है. आज यह शेयर 2003 रुपये के स्तर तक पहुंचा जो 52 सप्ताह का नया रिकॉर्ड है. सुबह 10 बजे यह शेयर करीब 7 फीसदी की तेजी के साथ 1950 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. आईनॉक्स लेजर का शेयर भी आज 52 सप्ताह का नया उच्चतम स्तर बनाया है. कारोबार के दौरान यह 563 रुपये के स्तर तक पहुंच गया. इसे भी पढ़े : पड़ताल">https://lagatar.in/investigation-the-thanedar-had-lodged-an-fir-on-the-forged-signature-of-the-executive-magistrate-of-hazaribagh/">पड़ताल: हजारीबाग के कार्यपालक दंडाधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर पर थानेदार ने किया था FIR [wpse_comments_template]

Leave a Comment